गेमर्स कंप्यूटर दुकान में चोरी की घटना सुलझी, सरकंडा पुलिस…- भारत संपर्क

0
गेमर्स कंप्यूटर दुकान में चोरी की घटना सुलझी, सरकंडा पुलिस…- भारत संपर्क






बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | थाना सरकंडा
सरकंडा पुलिस ने चोरी के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है, जिन्होंने गेमर्स कम्प्यूटर दुकान से कंप्यूटर गेम, सीपीयू एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी की थी। चोरी गए करीब ₹40,000 के सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी इंदल सिंह गुरु, निवासी बंधवापारा सरकंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान गेमर्स मॉल, मुक्तिधाम रोड सरकंडा में स्थित है। 26 जुलाई की रात लगभग 11 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। अगली सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा एक सीपीयू, एक प्लेस्टेशन तथा अन्य कंप्यूटर से संबंधित सामान चोरी हो चुका था।

मामले में अपराध क्रमांक 1022/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा मुखबिरों की सहायता से जानकारी जुटाई। इस दौरान डबरीपारा क्षेत्र के दो नाबालिगों की संलिप्तता की जानकारी मिली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों नाबालिगों को परिजनों सहित तलब किया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया और उनके कब्जे से चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने दोनों नाबालिगों को विधिवत किशोर न्यायालय में पेश किया है।


Post Views: 6



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क