दूसरे की जमीन फर्जी तरीके से बेचने वाला 6 साल से फरार ठग…- भारत संपर्क

0
दूसरे की जमीन फर्जी तरीके से बेचने वाला 6 साल से फरार ठग…- भारत संपर्क




दूसरे की जमीन फर्जी तरीके से बेचने वाला 6 साल से फरार ठग पकड़ाया – S Bharat News























दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने वाले ठग को 6 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगला नगर कोरबा में रहने वाले दुर्गा प्रसाद पांडे ने चिल्हाटी स्थित खसरा नंबर 237/ 86 और 239/ 68 रकबा 1670 वर्ग फीट जमीन अमित कुमार तिवारी से खरीदी थी जिसका पावर और अटॉर्नी दिनेश कुमार टंडन के पास था। इसके अलावा खसरा नंबर 237/ 20 और 239/ 12 , 1500 स्क्वायर फीट जमीन कालीचरण प्रसाद से खरीद कर रजिस्ट्री कराई थी। बाद में पता चला कि यह जमीन किसी और की है । गजेंद्र जांगड़े, रवि मिश्रा और कुछ फर्जी लोगों ने दूसरों की जमीन अपनी बता कर उन्हें यह जमीन भेज दी थी। इस मामले में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस पहले ही ठगी के आरोप में गजेंद्र जांगड़े को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में रवि मिश्रा लंबे समय से फरार था। इधर सरकंडा पुलिस को पता चला कि रवि मिश्रा गीतांजलि सिटी फेस टू में मौजूद है, जिसके बाद उसके घर से उसे पकड़ा गया। जिसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि पुराने धोखाधड़ी के मामले में ठग सावधान हो जाए, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। खास बात यह है कि पूरा मामला 6 साल पुराना है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …| SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क