महिला वेटर के VIDEO ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, Robotic Moves देख दंग रह गई जनता |…


रोबोटिक स्टाइल में लोगों को खाना सर्व करती महिला वेटरImage Credit source: Instagram/@balakrishnanrbk
चीनी रेस्टोरेंट के एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया हुआ है. इसमें महिला वेटर द्वारा कस्टमर्स को खाना सर्व करने के अंदाज ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में महिला वेटर को एक ‘ह्यूमनॉइड रोबोट’ के रूप में दिखाया गया है. वेटर के हाव-भाव से आपको लगेगा ही नहीं कि वो कोई असली महिला है. क्योंकि, उसके चलने-फिरने से लेकर बात करने तक का अंदाज किसी रोबोट के जैसा लगता है.
ये वीडियो चीन के ‘चोंगकिंग हॉटपॉट रेस्टोरेंट’ का बताया जा रहा है. महिला की पहचान रेस्टोरेंट मालिक के रूप में हुई है, जो एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं. दावा किया जा रहा है कि महिला रोबोट की तरह आवाज निकालकर बात भी करती है. सुनकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे किसी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से आवाज निकाली गई हो.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर बालकृष्णन नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ये डाइनिंग का फ्यूचर है. इस महिला ने न केवल रोबोटिक मूव्स में महारत हासिल की है, बल्कि अपनी आवाज को भी एआई की तरह निकालने के लिए अच्छे से प्रशिक्षित किया है.
यहां देखें वीडियो, जिसे देखकर कन्फ्यूज हुए लोग
रोबोट है या इंसान, वीडियो देख कन्फ्यूज हुए लोग
कुछ ही सेकंड की ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह जानते हुए भी कि वेटर कोई रोबोट नहीं बल्कि महिला है, लोग उसके मूव्स को देखकर फिर भी कन्फ्यूज हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, बिना पैसे दिए भागे तो यह आपको इंस्पेक्टर की तरह दौड़कर पकड़ेगी और फिर कूटेगी. वहीं, दूसरे यूजर ने हैरान होकर पूछा है, ये इंसान है या रोबोट? एक अन्य यूजर का कहना है, मैं ऐसे रेस्टोरेंट में जाना पसंद नहीं करूंगा, जहां इंसान की जगह रोबोट काम करते हों.