बारातियों से की गई मारपीट कई घायल, जी नहीं भरा तो वाहन में…- भारत संपर्क

0

बारातियों से की गई मारपीट कई घायल, जी नहीं भरा तो वाहन में की तोडफ़ोड़, चार लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

कोरबा। बाराती दूल्हे की बारात लेकर गांव पहुंचे थे। बारात में सभी नाच रहे थे। इसी दौरान गांव के चार लोगों ने उनसे मारपीट करते हुए वाहन में तोडफ़ोड़ की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया है। मानिकपुर चौकी अन्तर्गत दादर खुर्द निवासी सुरेश कुमार पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 25 वर्ष प्राईवेट कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। उसके बड़े भाई दिनेश कुमार की शादी ग्राम जमनीपाली थाना उरगा में तय हुआ था। शादी तय होने के बाद शादी के संबंध में सामाजिक बैठक ग्राम जमनीपाली में दिनांक 21 फरवरी 2024 को हुआ था। बैठक में लडक़ा, लडक़ी पक्ष एवं सामाजिक लोग उपस्थित थे।बैठक में ग्राम जमनीपाली के लोकनाथ पटेल, किशन, भागीरथी एवं उसके लडक़े के द्वारा वाद-विवाद किया गया था। शादी कैसे होगी देखते हैं बोले थे। 7 मार्च को परिवार एवं रिश्तेदार सभी लोग बारात लेकर जमनीपाली गये थे। जहां सभी नाच रहे थे कि। रात 08: 30 बजे के लगभग लोकनाथ पटेल, किशन, लकेश्वर पटेल, कमल सिंह सभी लोग पुरानी रंजिश व बात को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये एक राय होकर हाथ-मुक्का, बेल्ट व डण्डा से उसके साथ एवं नाच रहे बरातियों के साथ मारपीट की। मारपीट करने से छोटे भाई हरीश पटेल, दादा संतराम पटेल दोनों के सिर में एवं देवेन्द्र के सीने के पास चोट आई है। लोकनाथ पटेल, किशन, लकेश्वर पटेल, कमल सिंह द्वारा बारात में गये वाहन क्रमांक सीजी 12 एएस 8242 व वाहन क्रमांक सीजी 12 एपी 5300 के सामने कांच तथा सीजी 12 बी एफ 6277 के सामने एवं बगल कांच को तोड़-फोड़ कर तोड़ दिया। जिसकी रिपोर्ट पर उरगा पुलिस ने लोकनाथ पटेल, किशन, लकेश्वर पटेल, कमल सिंह पर धारा 294, 506, 323, 427, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव