मौत का कुंआ, निगल ली चार जिंदगियां, कटघोरा थाना के ग्राम…- भारत संपर्क

0

मौत का कुंआ, निगल ली चार जिंदगियां, कटघोरा थाना के ग्राम जुराली में घटना से मचा हड़कंप, मौका स्थल पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी, कटघोरा विधायक भी पहुंचे, जताई संवेदना, जहरीली गैस रिसाव से मौत की संभावना

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जुराली में आज उस समय अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने के लिए एक-एक कर चार लोग कुएं में उतरे जहां चारों लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक किशोरी सहित चार लोग शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि कुएं में गैस का रिसाव होने के चलते मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी सहित आला अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी पहुंच गए थे। कुएं में डूबे ग्रामीणों को बाहर निकालने की कवायद शुरू की गई। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में हड़कप मचा रहा। शुक्रवार को लगभग 1 बजे कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरा पारा से पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि घर के कुएँ में डूबकर सबसे पहले जहरू पटेल पिता स्व सोनू राम पटेल उम्र 60 वर्ष में डूब गया है। जानकारी होने पर उसकी बेटी सपीना पटेल (16 वर्ष)भी डूब गये। उसके बाद उन्हें बचाने के लिए मनबोध पटेल ( 57 वर्ष) और शिवचरण पटेल उर्फ़ कली ( 45 वर्ष) कुएं में उतरे। उनकी भी घटना में मौत हो गए। सभी मृतक जुराली के रहने वाले हैं। घटना की सूचना एसडीआरएफ़ टीम को दी गई। टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। चारों लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नगर पालिका कटघोरा के वार्ड क्रमांक 13 के (डीपरापारा)जुराली में निवासरत जरहू पटेल निवास करता था, जो कि अपनी पत्नी और एक बेटी लगभग 16 साल के साथ रहता है, दोपहर को वह अपने बाड़ी में कार्य करते हुए कुंए में गिर गया, जिसको बचाने उसकी पुत्री सफिना पटेल बचाने के लिए कुंए में उतरी,उसको डूबता देख मनबोध बचाने गया। उसके भी डूबने के बाद शिव चरण कुंए में उतरा उसके मौत के बाद सुनील पटेल बचाने उतरा। उसको घबराहट महसूस होने पर वह वापस ऊपर आ गया। आशंका जताई जा रही है कि जहरीली गैस रिसाव होने से उक्त घटना घटी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी सहित आला अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यवाही की। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। कटघोरा विधायक प्रेमचंद्र पटेल भी घटना स्थल पहुंच कर संवेदना व्यक्त की। पार्षद आत्मनारायण पटेल द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, गंगा पटेल व समाज के लोग भारी संख्या में पहुंच कर एसडीआरएफ टीम की सहायता की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क| तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…| 800 साल पुरानी ममी के गाल में मिला टैटू, साइंटिस्ट अब स्याही का पता करने में जुटे| NCTE का बड़ा आदेश! देश में कोई भी कॉलेज अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं करा सकेगा