दुनिया का सबसे बेस्ट पति! बीवी को शॉपिंग करने के लिए हर महीने देता है 8 लाख रुपये,…

0
दुनिया का सबसे बेस्ट पति! बीवी को शॉपिंग करने के लिए हर महीने देता है 8 लाख रुपये,…
दुनिया का सबसे बेस्ट पति! बीवी को शॉपिंग करने के लिए हर महीने देता है 8 लाख रुपये, रखता है प्रिंसेस की तरह

कार के पास कपल (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

हर लड़की की यही ख्वाहिश होती है कि उसका पति उसके सपनों के राजकुमार जैसा हो, जो उसकी खुशियों और इच्छाओं का सम्मान करे. उसे राजकुमारी की तरह रखे. अगर आपको लगता है कि ऐसा पति मिलना केवल सपनों में ही मुमकिन है, तो अमेरिका के आर्टुरो पेस्टाना के बारे में जानकर आपकी सोच बदल जाएगी. इस शख्स को दुनिया का सबसे बेस्ट पति बताया जा रहा है. आर्टुरो का कहना है कि वह अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है.

डेली स्टार के अनुसार, 24 वर्षीय आर्टुरो मियामी के रहने वाले हैं और एक बिजनेसमैन हैं. वह अपनी पत्नी अमीरा इब्राहिम को प्रिंसेस की तरह रखते हैं. उन्हें किसी चीज की तकलीफ न हो, इसका हर संभव खयाल रखते हैं. अपनी पत्नी को आर्टुरो हर महीने 10 हजार डॉलर (यानि सवा आठ लाख रुपये से अधिक) देते हैं, ताकि वो मजे से शॉपिंग कर सकें. यही नहीं, अमीरा को खुलकर लाइफ एन्जॉय करने के लिए उन्हें चार दिन की छुट्टियां भी देते हैं.

आर्टुरो जब 12 साल के थे, तभी अमीरा से उन्हें पहली नजर वाला प्यार हो गया था. लेकिन अमीरा उन्हें पसंद नहीं करती थीं. उन्हें मनाने के लिए आर्टुरो को छह साल लग गए. आखिरकार, अमीरा डेट पर आने के लिए तैयार हो गईं. काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2023 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. चार महीने पहले ही दोनों को बेटा हुआ है. आर्टुरो ने कसम खाई है कि वह अमीरा को मरते दम तक राजकुमारी की तरह रखेंगे.

शख्स की मासिक आय लगभग 60,000 डॉलर (लगभग 50 लाख रुपये) है. इससे वह अमीरा को मिलने वाले 10,000 डॉलर के भत्ते को आराम से वहन कर सकता है. इसमें घरेलू खर्च शामिल नहीं है. ये पैसे अमीरा के लिए डिजाइनर कपड़े और लग्जरियस हैंडबैग्स खरीदने के लिए मिलते हैं. कपल न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और बहामास जैसी जगहों की नियमित यात्राओं का आनंद लेता है. सभी खर्च आर्टुरो द्वारा भुगतान किए जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क