युवक नाबालिग किशोरी को भगाकर ले गया हैदराबाद, दोनों के संबंध…- भारत संपर्क

0
युवक नाबालिग किशोरी को भगाकर ले गया हैदराबाद, दोनों के संबंध…- भारत संपर्क




युवक नाबालिग किशोरी को भगाकर ले गया हैदराबाद, दोनों के संबंध से उत्पन्न हुई एक बेटी भी , अब बलात्कार, अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार – S Bharat News























ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी विवाह की सही उम्र को लेकर ना तो जानकारी है और ना ही जागरूकता । उनके लिए तो हर जवान होती लड़की विवाह योग्य है, चाहे उसकी उम्र 18 साल हुई हो या नहीं। ऐसी ही एक लड़की को ग्राम मटिया मल्हार निवासी 22 वर्षीय युवक सुरेश यादव भगा कर ले गया। गांव की नाबालिग किशोरी के साथ सुरेश उर्फ रोशन यादव का कथित तौर पर प्रेम संबंध था। इसी वजह से वह उसे अपने साथ हैदराबाद ले गया, जहां कथित तौर पर उसके साथ विवाह कर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे । इस संबंध से उन्हें एक बेटी भी हुई जो 9 माह की है। इधर युवती के परिजनों ने नाबालिक के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने ग्राम मटिया मल्हार निवासी सुरेश उर्फ रोशन यादव को अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया। कानून की नजर में पीड़िता को इंसाफ जरूर मिल गया लेकिन सच यह है कि नाबालिग रोशन यादव के साथ पत्नी की तरह रह रही थी और दोनों को संतान भी हो चुका है। जाहिर है अब रोशन के जेल चले जाने से किशोरी ना तो घर की रहेगी ना घाट की, और यह सब कुछ केवल इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि विवाह की सही उम्र क्या होती है । वैसे पुलिस का दावा है कि आरोपी रोशन यादव को इस बात की जानकारी थी कि किशोरी नाबालिग है लेकिन उसने फिर भी जानबूझकर यह अपराध किया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फर्क नहीं पड़ता…वेंकटेश अय्यर बोले- 23.75 करोड़ रुपये हर मैच में रन बनाने… – भारत संपर्क| ताबड़तोड़ हुई थी कमाई! मनोज कुमार की इन 10 फिल्मों पर बरसा था पैसा ही पैसा – भारत संपर्क| Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें