मुनगा तोड़ने से मना करने पर युवक ने जमकर किया बवाल, वही…- भारत संपर्क

0
मुनगा तोड़ने से मना करने पर युवक ने जमकर किया बवाल, वही…- भारत संपर्क

बाड़ी में लगे सहजन के पेड़ से मुनगा तोड़े जाने से रोकने पर युवक इस कदर बदहवास हो गया कि आपा खोकर मरने मारने पर उतारू होने लगा। इसकी शिकायत आसपास के लोगों ने सिटी कोतवाली थाने में की थी। साइंस कॉलेज के पास डबरी पारा सरकंडा में रहने वाला कन्हैया उर्फ छोटू , मध्य नगरी चौक के पास रहने वाली ज्योति कश्यप की बाड़ी से मुनगा चुरा रहा था, जिसे मना करने पर वह उत्तेजित हो गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस शोरगुल की वजह से वहां भीड़ लग गई जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को भी तकलीफ होने लगी। इसकी सूचना कोतवाली थाने में दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए आरोपी कन्हैया उर्फ छोटू केवट को गिरफ्तार कर लिया।

इधर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियार लेकर घूम रहे युवक को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस लगातार शहर में चाकू बाजी और अन्य अपराधों को रोकने के लिए कार्यवाही कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरिया चौक सरकंडा में रहने वाला 19 वर्षीय राजा पटेल कोरोना चौक सदर बाजार में चाकू लेकर लोगों को डराता धमकाता फिर रहा है । हमराह पुलिस की टीम ने मौके पर आरोपी को पड़कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया, जिसके खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क