रेलवे कालोनी के सूने मकान में हुई चोरी- भारत संपर्क
रेलवे कालोनी के सूने मकान में हुई चोरी
रेलवे कॉलोनी के पास के एक मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने सोने व चांदी के समान सहित 50 हजार रुपए नकदी की चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि रनिंग रूम रेलवे कॉलोनी के पास उसका मकान है। मध्य रात्रि चोरों ने उसके मकान में धावा बोल दिया। मकान में रखे टीन की पेटी लेकर भाग गए। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। मकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। टीन की पेटी नहीं थी। उन्होंने आसपास पतासाजी की। इस बीच उनकी नजर मकान के पीछे नाले पर पड़ी। टीन की पेटी नाले में पड़ा हुआ था। लेकिन पेटी में रखे चांदी का हाथ कड़ा, सोने की बाली, चांदी का पायल, सोने की फुल्ली सहित अन्य सामान व 50 हजार रुपए नकदी नहीं थे। पुलिस ने मामले केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि जिले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से लोग चिंतित हैं।