Aloe Vera Types: 200 से ज्यादा टाइप के होते हैं एलोवेरा, फिर भी सिर्फ 4 ही क्यों…


कितने प्रकार के होते हैं एलोवेरा, जानिए यहां
एलोवेरा के फायदों के बारे में तो सब जानते होंगे लेकिन कुछ ही लोगों को पता होगा कि मार्केट में आखिर कितने प्रकार के एलोवेरा हैं. स्किन से लेकर सेहत तक, ये हर तरह से फायदेमंद होते हैं. लगभग हर घर में एलोवेरा का पौधा मिल ही जाएगा लेकिन क्या आपको पता है एलोवेरा का पौधा एक दो नहीं बल्कि पूरे 200 प्रकार के होते हैं जिसमें से सिर्फ चार तरह के पौधे को ही हेल्थ और ब्यूटी के मामले में शामिल किया जाता है. इन चार के अलावा बाकि एलोवेरा के पौधे सिर्फ शो पीस की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं, इसके साथ ही इन पौधों में ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ती है और ये जल्दी खराब भी नहीं होते हैं. इस खासियत के वजह से आप एलोवेरा की हर वैरायटी को घर पर लगा सकते हैं.
कई जगह आपने पढ़ा होगा कि आपको स्किन केयर में एलोवेरा जरूर इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन किस टाइप के एलोवेरा का इस्तेमाल आपको स्किन केयर में करना चाहिए क्या ये आपको पता है, आइए जानते हैं वो कौन से एलोवेरा प्लांट हैं जिसे आपको हेल्थ और ब्यूटी में शामिल करना चाहिए.
1.रेड एलोवेरा
यह एक बेहद खूबसूरत पौधा है जिसे धूप में रखने पर इसका लाल रंग खिलकर नजर आता है. इसके पत्तों में बहुत सारे कांटे होते हैं लेकिन इसकी खूबसूरत के वजह से रेड एलोवेरा को हर कोई अपने घर में लगवाना चाहता है. मुख्य रूप से ये साउथ अफ्रिका का पौधा है जिस वजह से इसमें ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है.
2.छोटी पत्तियों वाला एलोवेरा
टिंटेड कलर की पत्तियां होने के वजह से ये बेहद खूबसूरत लगते हैं. कांटो से भरपूर होने के बावजूद इसे स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाता है. छोटी टिंटेड पत्तियों के साथ इसमें लाल पीले रंग के खूबसूरत फूल भी निकलते हैं.
3.स्पाइरल एलोवेरा
बाजार में आपको वैसे कई तरह के एलोवेरा मिल जाएंगे लेकिन ये लगभग सबसे खूबसूरत वैरायटी में से एक है. ये गोल आकार का होता है और इसमें रेड ऑरेंज कलर के फूल आते हैं. घर की सजावट के लिए ये पौधा बेस्ट माना जाता है.
4.कार्माइन एलोवेरा
अगर आप सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पौधा तलाश रहे हैं तो कार्माइन एलो आपके लिए बेस्ट रहेगा. ये ऐसा हाइब्रिड पौधा है जो बिना पानी के भी रह सकता है.