बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा
बच्चों के पेट में कीड़े होनाImage Credit source: getty image
पेट में कीड़े किसी भी उम्र के इंसान को हो सकते हैं, लेकिन बच्चों में ये काफी कॉमन होता है. पेट में कीड़े शरीर में पैरासाइट्स पहुंचने की वजह से होते हैं, जिसका मुख्य कारण होता है दूषित पानी पीना, दूषित खाना आदि और बच्चे अक्सर खेलते वक्त गंदे हाथ मुंह में ले लेते हैं या फिर खाने से पहले हाथ साफ करना ध्यान नहीं रखते हैं. इस वजह से उनमें ये समस्या ज्यादा होती है. भले ही ये बहुत ही नॉर्मल हेल्थ प्रॉब्लम लगती हो, लेकिन नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के मुताबिक, इससे बच्चे के शारीरिक विकास पर असर पड़ने के साथ ही मेंटल ग्रोथ भी इफेक्ट होती है. इससे जुड़े लक्षणों को इसलिए इग्नोर नहीं करना चाहिए. कई नेचुरल चीजें भी पेट के कीड़ों से निजात दिलाने में कारगर होती हैं.
WHO के मुताबिक, पेट में होने वाले कीड़े ऊतकों को खाना शुरू कर देते हैं और इस वजह से शरीर में प्रोटीन के अलावा आयरन की भी कमी हो सकती है. हुकवर्म आंतों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसका असर लॉन्ग टर्म भी दिखाई दे सकता है और एनीमिया की समस्या भी हो सकती है. पेट में कीड़े होने की वजह से न्यूट्रिएंट्स कुअवशोषण यानी Malabsorption बढ़ सकता है. चलिए जान लेते हैं कि इसके लक्षण क्या हैं, किन बातों का ध्यान रखें और कैसे इससे निजात पाई जा सकती है.
क्या होते हैं लक्षण?
फेलिक्स हॉस्पिटल नोएडा के चेयरमैन डॉक्टर डीके गुप्ता कहते हैं कि बच्चे के पेट में कीड़े होने पर पेट में दर्द, मरोड़, डाइजेशन खराब होना जैसे कब्ज, या फिर दस्त, खाने के पैटर्न में बदलाव जैसे भूख बहुत ज्यादा लगना या फिर भूख न लगना, रात में बच्चे का चौंक कर उठ जाना क्योंकि इससे अचानक पेट दर्द होने लगता है. इससे बच्चे का वजन भी कम हो सकता है और पेटे का आकार ज्यादा दिख सकता है. बच्चे को कमजोरी, चिड़चिड़ापन होना जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं. इन सभी लक्षणों पर ध्यान दें.
अजवाइन और गुड़
बच्चे के पेट में कीड़े हो गए हो तो आप उसे अजवाइन के साथ गुण दे सकते हैं. रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्चम अजवाइन के साथ थोड़ा सा गुण मिलाकर खाने से पेट के कीड़े धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं. इससे पाचन में भी सुधार होता है.
लहसुन भी है फायदेमंद
सब्जी में लहसुन स्वाद और अरोमा बढ़ाता ही है, इसेक साथ ही ये कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और एक पावरफुल नेचुरल एंटीबायोटिक माना जाता है. पेट के कीड़ों से निजात पाने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट दो से तीन कच्ची लहसुन की कलियां चबाकर खानी चाहिए.इससे इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है.
नीम की पत्तियां
त्वचा को हेल्दी रखने से लेकर स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखने तक नीम कई रह से काम आती है. नीम की पत्तियों से लेकर छाल और फल भी हेल्थ के लिए फायदेमंद रहते हैं. नीमी की पत्तियों में
पत्तों में प्राकृतिक एंटीहेल्मिंथिक गुण होते हैं. रोजाना सुबह 5-6 नीम की कोपलें यानी कोमल पत्तियां चबाकर खानी चाहिए या फिर इसे पीसकर रस आप खाली पेट ले सकते हैं. इससे पेट के कीड़ों से निजात मिलेगी. लेकिन ध्यान रखें की सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए और ब्लड शुगर लो वालों को इसे लेने से बचना चाहिए.
पेट के कीड़ों से बचाव
डॉ डीके गुप्ता कहते हैं कि खाने से पहले और बाद में हाथ धोना चाहिए और बच्चों में भी ये आदत डलवानी चाहिए. इसके अलावा नाखूनों को काटकर साफ करना चाहिए. बाहर के खाने से परहेज करने के साथ ही घर में भी जो सब्जियां पका रहे हैं वो बहुत अच्छी तरह साफ करें. बच्चे को बाहर मिट्टी में नंगे पैर न जाने दें और अगर वो बाहर से खेलकर आए हैं तो तुरंत हाथ साफ करवाएं. ये भी ध्यान दें कि बच्चा मिट्टी तो नहीं खाता है. इस तरह से पेट के कीड़ों से बचाव किया जा सकता है.
