धान उपार्जन केंद्रों में पेयजल की बनी है समस्या, किसानों और…- भारत संपर्क
धान उपार्जन केंद्रों में पेयजल की बनी है समस्या, किसानों और कर्मियों को हो रही परेशानी, विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
कोरबा। धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से तय लिमिट से कम धान खरीदी की शिकायत मिल रही है। जिस पर कांग्रेस नेताओं द्वारा टीम बनाकर लगातार धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। केन्द्रों में किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जान रहे हैं। इस कड़ी में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने धान उपार्जन केन्द्र भैसमा, कोरकोमा, बरपाली, चिर्रा, कुदमुरा, चचिया व करतला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्रों में किसानों को मिल रही व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक राठिया को विकास खण्ड कोरबा एवं करतला के उपार्जन केंद्रों में पेयजल की समस्या मिली। जिसे दूर करने की मांग को लेकर विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक फूलसिंह राठिया ने धान उपार्जन केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था कराने कलेक्टर को किसानों की समस्या से अवगत कराया है। पत्र में लिखा है कि विधानसभा रामपुर के धान उपार्जन केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों एवं उपार्जन केन्द्रों के कर्मचारियों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए अविलम्ब धान उपार्जन केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग रखी है। धान उपार्जन केंद्रों में पेयजल नहीं होने के कारण किसानों और कर्मियों को इधर उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। इस संबंध में विधायक ने लोक निर्माण यांत्रिकी विभाग को भी पत्र की प्रति प्रेषित किया है।