Byju’s में मचा घमासान, शेयरहोल्डर्स का बड़ा फैसला ‘बाहर…- भारत संपर्क

0
Byju’s में मचा घमासान, शेयरहोल्डर्स का बड़ा फैसला ‘बाहर…- भारत संपर्क
Byju's में मचा घमासान, शेयरहोल्डर्स का बड़ा फैसला-'बाहर निकालो रवींद्रन को'

रवींद्रन बायजू (लिंक्डइन)

कभी देश में स्टार्टअप की दुनिया का सबसे चमकता सितारा रही ऑनलाइन ट्यूटरिंग कंपनी BYJU’s में अब नया घमासान मच चुका है. कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने शुक्रवार को कंपनी में ‘मिस-मैनेजमेंट और फेलियर्स’ को लकर एक असाधारण आम सभा (EGM) बुलाई. इसमें शेयर होल्डर्स ने कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकलने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया. लेकिन पूरी घटना में पेंच तब फंस गया जब कंपनी ने इस बैठक और मतदान को ही ‘अमान्य’ करार दिया.

दरअसल शुक्रवार को हुई ईजीएम में बायजूस के 60 प्रतिशत से अधिक शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को कंपनी के बोर्ड से हटाने के प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया. लेकिन बायजूस पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न (टी एंड एल) ने फाउंडर्स की अनुपस्थिति में हुए इस मतदान को ‘अमान्य’ बताते हुए इससे किनारा कर लिया.

कंपनी के मेजर इंवेस्टर्स बायजू को हटाने के पक्ष में

स्टार्टअप कंपनी बायजूस में निवेश करने वाले प्रमुख 6 निवेशकों ने ही ये ईजीएम बुलाई थी. वही बायजू रवींद्रन एवं उनके परिजनों के खिलाफ प्रस्ताव लाए थे. हालांकि रवींद्रन और उनके परिवार ने इस बैठक का बहिष्कार किया और इससे दूरी बनाए रखी.

ये भी पढ़ें

ईजीएम बुलाने वाली एक इंवेस्टर कंपनी प्रोसस ने कहा, ‘शेयरहोल्डर्स सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इनमें बायजूस के ऑपरेशन में फाइनेंशियल मिस-मैनेजमेंट और कंप्लायंस से जुड़े मुद्दों का समाधान, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को रीस्ट्रक्चर करना और कंपनी की लीडरशिप में बदलाव करने के प्रस्ताव शामिल थे.

13 मार्च के बाद ही लागू हो सकेगा फैसला

भले ही ईजीएम में बायजू रवींद्रन और उनके परिजनों को कंपनी के बोर्ड से हटाने के पक्ष में मतदान हुआ है लेकिन ये 13 मार्च तक लागू नहीं होगा. इसकी वजह है कि कर्नाटक हाई कोर्ट 13 मार्च को रवींद्रन की एक याचिका पर सुनवाई करेगा. रवींद्रन ने याचिका में कुछ निवेशकों के ईजीएम बुलाने के कदम को चुनौती दी है.

इसके बावजूद कर्नाटक हाई कोर्ट ने थिंक एंड लर्न (T&L) में टोटल 32 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरहोल्डर्स द्वारा बुलाई गई इस ईजीएम पर रोक लगाने से बुधवार को ही मना कर दिया था. लेकिन उसने कहा था कि बैठक में पारित कोई भी प्रस्ताव अगली सुनवाई तक प्रभावी नहीं होगा.

कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन और उनके परिवार के पास बायजूस में कुल 26.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है. बायजूस भारत की सबसे शुरुआती यूनिकॉर्न स्टार्टअप कंपनियों में से एक है. साल 2022 में इसका वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर आंका गया था और अब एक राइट्स इश्यू में इसकी वैल्यूएशन महज 20 करोड़ डॉलर रह गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपातकाल में लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया था… CM मोहन यादव का कांग्रेस पर … – भारत संपर्क| भारत पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को होगी, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान | ind… – भारत संपर्क| Raigarh News: उप मुख्यमंत्री अरूण साव निर्माण कार्यों की प्रगति…- भारत संपर्क| Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क