बंद पड़े खदान में शव मिलने से मचा हड़कंप-जांच में जुटी पुलिस- भारत संपर्क
बंद पड़े खदान में शव मिलने से मचा हड़कंप-जांच में जुटी पुलिस
कोरबा। बांकीमोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े 2 नंबर अंडर ग्राउंड खदान भीतर में एक व्यक्ति का शव देखा गया है। खबर धीरे धीरे आसपास के इलाकों में फैलने लगी। जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर एसईसीएल की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। वही बताया जा रहा हैं कि खदान के अंदर 200 से 300 मीटर नीचे एक व्यक्ति का शव देखा गया है। फिलहाल शव बाहर निकालने के बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा। एसईसीएल द्वारा शव को बाहर निकालने रेस्क्यू टीम खदान के भीतर भेजा जा रहा है।