‘ट्रेन में टाइम बम है…’ सुनते ही मचा हड़कंप; दो भाइयों के अफवाह पर रेलवे … – भारत संपर्क
विवाद के बाद दो भाइयों ने फैलाई अफवाह
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीट को लेकर हुए झगड़े के कारण रेलवे में हड़कंप मच गया. ट्रेन में सफर कर रहे दो भाइयों ने कंट्रोल रूम को फोन पर ट्रेन में बम लगाने की झूठी सूचना दी, ताकि जिनके साथ उनका झगड़ा हुआ वह फंस जाए. बम की सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पूरी ट्रेन की करीब 45 मिनट तक जांच की गई. इस दौरान सब कुछ नॉर्मल निकला. जीआरपी ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कानपुर के घाटमपुर के रहने वाले दो भाई 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस (अमृतसर-कटिहार) में सफर कर रहे थे. इसी बीच उनका कूपे की सीट पर बैठने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया. इसी बात से गुस्साए दीपक चौहान नाम के व्यक्ति ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर-139 पर काल कर ट्रेन में बम लगाने सूचना दी. चौहान ने कॉल कर बताया कि कूपे में शीशे के पास काल कपड़े पहने खड़े तीन लोगों ने ट्रेन में टाइम बम लगा दिया, जो कि कभी भी फट सकता है.
तीन बार हुई चेकिंग
इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया. मामले की सूचना होते ही रेलवे में हड़कंप मच गया. जीआरपी, आरपीएफ और एसीपी एलआईयू ने ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया. रात लगभग 12 बजे तक ट्रेन में तीन बार चेकिंग की गई. कुछ नहीं मिलने पर ट्रेन को रवाना किया गया और झूठी शिकायत के बाद पकड़े गए देवरिया और सिद्धार्थनगर के तीन यात्रियों को भी छोड़ दिया गया.
दो आरोपी अरेस्ट
इसके बाद शिकायत बम की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की गई. उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस पर लगाई गई. कानपुर में ट्रेन से उतरने के बाद पुलिस ने सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस कर दोनों भाइयों को फेथफुलगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब दोनों भाइयों से पूछताछ की तो उन्होंने कूपे में सीट को लेकर हुए झगड़े और फिर इसी विवाद में उन्हें फंसाने के लिए साजिश रचने के बारे में बताया.
