इंदौर में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, खुली हुई थी सेफ्टी पिन; बगल में था … – भारत संपर्क

0
इंदौर में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, खुली हुई थी सेफ्टी पिन; बगल में था … – भारत संपर्क

इंदौर में मिला हैंड ग्रेनेड
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लावारिस हैंड ग्रेनेड मिलने से शनिवार को हड़कंप मच गया. ग्रेनेड राजा रामन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र से महज 300 मीटर दूरी पर एक मैदान में पड़ा हुआ था. हैंड ग्रेनेड की सेफ्टी पिन भी निकली हुई थी. इसके बाद स्थानीय लोग भौचक्का रह गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. यह पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को बरामद कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
शहर में इस तरह लावारिस मिले हैंड ग्रेनेड के बाद से पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. पुलिस के आला अधिकारी कई एंगल में इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. हैंड ग्रेनेड यहां तक कैसे आ पहुंचे. इसकी जांच की जा रही है. हैंड ग्रैनेड असली हैं या नकली हैं. पुलिस इसकी भी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
दुनियाभर में रिसर्च के लिए जाना जाता है संस्थान
शहर में राजा रामन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र के पास हैंड ग्रेनेड मिला है. इस जगह पर विश्व स्तर के कई तरह के रिसर्च होते हैं. यह संस्थान अपने प्रमुख रिसर्च के कारण दुनियाभर में जाना जाता है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी काफी बारीकी से पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें

मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप से जुड़ रहा कनेक्शन
पूरा मामला काफी संदिग्ध होने के चलते पुलिस भी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस जांच के नाम पर पल्ला झाड़ती हुई नजर आ रही है. राजा रामन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र से कुछ ही दूरी पर महू का मिलिट्री एरिया भी मौजूद है. इससे यह संभावना जताई जा रही है की मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान हैंड ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया जाता है. किसी आम शख्स को यह हैंड ग्रेनेड मिल गया होगा. उसने यह हैंड ग्रेनेड शहर के इस स्थान पर फेंक दिया होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क| पटना: हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र, लीक हो गई बात और आधी रात पहुंच गई…| Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…