ASEAN सम्मेलन के बाद एशिया में मचेगी कूटनीतिक हलचल, 3 दिन के लिए जापान आ रहे डोनाल्ड… – भारत संपर्क

0
ASEAN सम्मेलन के बाद एशिया में मचेगी कूटनीतिक हलचल, 3 दिन के लिए जापान आ रहे डोनाल्ड… – भारत संपर्क
ASEAN सम्मेलन के बाद एशिया में मचेगी कूटनीतिक हलचल, 3 दिन के लिए जापान आ रहे डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप 3 दिन के लिए जापान आ रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 27 से 29 अक्टूबर तक जापान के दौरे पर रहेंगे. जापान सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. ये दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब ASEAN शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया में होने जा रहा है. दोनों घटनाएं मिलकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नई कूटनीतिक हलचल का संकेत दे रही हैं.

जापान सरकार के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 27 से 29 अक्टूबर तक टोक्यो में रहेंगे. अपने प्रवास के दौरान ट्रंप जापान के सम्राट से औपचारिक मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ शिखर वार्ता करेंगे. इस दौरान दोनों देश रक्षा सहयोग, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और आर्थिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

जापान सरकार ने इस दौरे को जापान-अमेरिका गठबंधन को और मजबूत करने का अवसर बताया है.

राष्ट्रपति बनने का बाद पहला दौरा

ट्रंप की यह चौथी जापान यात्रा होगी. इससे पहले वे 2019 में टोक्यो गए थे. 2024 में दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप पहली बार जापान जा रहे हैं. अमेरिका और जापान के संबंध काफी मजबूत है.

दिलचस्प बात ये है कि यह दौरा ASEAN शिखर सम्मेलन के ठीक बाद तय हुआ है, जो 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया में होगा. ऐसे में ट्रंप का यह एशियाई दौरा क्षेत्रीय समीकरणों खासकर चीन की भूमिका पर भी असर डाल सकता है.

ट्रंप का जापान दौरा एशिया में अमेरिका की सक्रियता को एक बार फिर रेखांकित करता है. ASEAN समिट से लेकर टोक्यो वार्ता तक आने वाले हफ्ते में एशिया की कूटनीति पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी.

इसलिए भी जापान दौरा अहम है

जापान दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि जापान के पड़ोस में उत्तर कोरिया और चीन है. दोनों को अमेरिका का धुर विरोधी माना जा रहा है. ट्रंप के दौरे की जैसे ही घोषणा हुई है, वैसे ही उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दी हैं. इसके जरिए उत्तर कोरिया सांकेतिक तौर पर अमेरिका को सख्त संदेश देने की कवायद कर रहा है.

जापान और चीन के बीच हाल के दिनों में रिश्ते काफी ज्यादा खराब हो गए हैं. ऐसे में ट्रंप का दौरा काफी अहम हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा| दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क| बिहार की राजनीति में कभी गूंजती थी आवाज, 16.9% मुस्लिम आबादी वाले राज्य में…