हमास से कोई समझौता नहीं, उससे निपटेंगे अरब और मुस्लिम देश, नेतन्याहू से मुलाकात के… – भारत संपर्क

0
हमास से कोई समझौता नहीं, उससे निपटेंगे अरब और मुस्लिम देश, नेतन्याहू से मुलाकात के… – भारत संपर्क

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि अगर शांति योजना मान ली गई तो मरे हुए बंधकों के शव तुरंत लौटाए जाएंगे और युद्ध तुरंत बंद हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि वे हमास से कोई समझौता नहीं करेंगे. अरब और मुस्लिम देशों ने गाजा को सैन्य रूप से कमजोर करने का वादा किया है.

ट्रंप ने कहा कि ये देश हमास से निपटेंगे. अगर वे न कर पाएं तो इजराइल को हमास खत्म करने में अमेरिका पूरा समर्थन देगा. योजना में हमास की सुरंगें और हथियार बनाने वाली जगहें नष्ट करना शामिल है. स्थानीय पुलिस को ट्रेन किया जाएगा और इजराइली सेना धीरे-धीरे गाजा से पीछे हटेगी. ट्रंप ने कहा कि हमास का खतरा मिटा देगा और वे नेतन्याहू का पूरा समर्थन करेंगे.

नेतन्याहू ने कतर के PM से माफी मांगी

मीटिंग के दौरान नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जस्सिम अल थानी से फोन पर माफी मांगी. दरअसल, इजराइल ने 9 सितंबर को कतर में हमास नेताओं को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे.ने ट्रंप ने शांति के लिए 21 पॉइंट वाली एक योजना दी है. इस योजना में दो खास बातें शामिल हैं.

हमास की कैद में मौजूद सभी बंधक 48 घंटे में रिहा किए जाएं और इजराइली सेना धीरे-धीरे गाजा से हटे. 7 अक्टूबर 2023 से जारी इजराइल हमास जंग में 66 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. हमास की कैद में अभी अभी भी 48 लोग बंधक हैं. इजराइल का मानना है कि इनमें से करीब 20 लोग अब भी जिंदा हैं.

ट्रंप के गाजा पीस प्लान की मुख्य बातें.

  1. युद्धविराम के 48 सभी बंधकों की रिहाई
  2. स्थायी युद्धविराम लागू किया जाएगा.
  3. इजराइली सेना का गाजा से धीरे-धीरे हटना.
  4. 250 आजीवन कारावास वाले फिलिस्तीनी कैदी और 2,000 अन्य बंदियों की रिहाई.
  5. गाजा में हमास के बिना नई सरकार, जिसमें फिलिस्तीनी अथॉरिटी, अरब और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि होंगे.
  6. टेक्नोक्रेटिक (गैर-राजनीतिक) फिलिस्तीनी सरकार गाजा में बनाई जाएगी.
  7. नई सुरक्षा फोर्स जिसमें फिलिस्तीनी, अरब और मुस्लिम देशों के सैनिक होंगे.
  8. अरब और मुस्लिम देशों से आर्थिक मदद गाजा के पुनर्निर्माण और प्रशासन के लिए.
  9. फिलिस्तीनी अथॉरिटी की सीमित भागीदारी नई सरकार में बनी रहेगी.
  10. हमास को निहत्था करना और भारी हथियार और सुरंगों को नष्ट करना.
  11. हिंसा छोड़ने वाले हमास सदस्यों को माफी और गाजा में रहने की इजाजत.
  12. जो हमास सदस्य हिंसा नहीं छोड़ते, उन्हें सुरक्षित बाहर जाने की अनुमति.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

October Exam Calender; अक्टूबर में कौन से प्रतियोगी एग्जाम, यहां देखें डिटेल्स| हमास से कोई समझौता नहीं, उससे निपटेंगे अरब और मुस्लिम देश, नेतन्याहू से मुलाकात के… – भारत संपर्क| अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नि:शुल्क शारीरिक दक्षता … – भारत संपर्क न्यूज़ …| The Raja Saab: दुनिया का सबसे बड़ा सेट, 1200 वर्कर्स… प्रभास की ‘द राजा साब’… – भारत संपर्क| India Women vs Sri Lanka Women Live Streaming: अब शुरू होगी वर्ल्ड कप की जं… – भारत संपर्क