1000 करोड़ में बनी फिल्म के ये 3 बड़े अपडेट महेश बाबू के फैन्स को निराश कर देंगे |… – भारत संपर्क

0
1000 करोड़ में बनी फिल्म के ये 3 बड़े अपडेट महेश बाबू के फैन्स को निराश कर देंगे |… – भारत संपर्क
1000 करोड़ में बनी फिल्म के ये 3 बड़े अपडेट महेश बाबू के फैन्स को निराश कर देंगे

राजामौली और महेश बाबू की फिल्म पर बड़ा अपडेट

एस.एस राजामौली की RRR ने दुनियाभर में खूब भौकाल काटा. जल्द वो महेश बाबू के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. राजामौली की इस फिल्म को SSMB29 के नाम से बनाया जा रहा है. अबतक फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है. पिक्चर पर लगातार बड़े-बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं. राजामौली अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बने हैं, जो है- बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा प्रोमो शेयर किया था. अब इसका ट्रेलर भी आ गया है. इसी बीच वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारियों में भी जुटे हैं.

राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 1000 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है. फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. मेकर्स इसे जल्द से जल्द खत्म कर शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं, इसी बीच पिक्चर पर बहुत बड़ा अपडेट आ गया.

1000 करोड़ी फिल्म की शूटिंग आगे खिसकी

एस.एस राजामौली की SSMB29 में महेश बाबू लीड रोल में हैं. इस फिल्म के लिए उनका लुक पूरी तरह से बदलने वाला है. ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वो दूसरी कोई फिल्म साइन नहीं करेंगे. हाल ही में महेश बाबू की गुंटूर कारम आई थी. पर पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. हाल ही में तेलुगु360 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आई. इसके मुताबिक, टीम मई और जून से शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन ज्यादा प्री-प्रोडक्शन वर्क के चलते फिल्म के शूट को आगे खिसकाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें

ऐसा पता चला है कि महेश बाबू और राजामौली की फिल्म की शूटिंग अब इस साल सितंबर से शुरू हो सकती है. फिलहाल राजामौली फिल्म के लिए कास्ट और लोकेशंस को फाइनल कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, महेश बाबू फिल्म के लिए जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं. साथ ही वो अपने लुक पर भी काम कर रहे हैं.

इस पिक्चर को ग्लोबल लेवल पर रिलीज किया जाएगा. इस जंगल एडवेंचर फिल्म की शूटिंग पर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है. बीते दिनों पता लगा था कि राजामौली इस प्रोजेक्ट के लिए इंटरनेशनल स्टूडियो के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं, ताकि वो इसे को-प्रोड्यूस करें और फिल्म को हर कोने तक पहुंचाया जा सके. वहीं, पीएस विनोद फिल्म की सिनेमैटोग्राफी का काम संभाल रहे हैं और केएल नारायण इसे प्रोड्यूस करेंगे. बताया जा रहा है कि, फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क| *पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्र के ढेंगूरजोर नाला को पैदल पार कर विधायक रायमुनि…- भारत संपर्क