Poco M7 Plus 5G से Oppo K13 Series तक, अगले हफ्ते धमाल मचाने आ रहे ये 3 नए फोन – भारत संपर्क

0
Poco M7 Plus 5G से Oppo K13 Series तक, अगले हफ्ते धमाल मचाने आ रहे ये 3 नए फोन – भारत संपर्क
Poco M7 Plus 5G से Oppo K13 Series तक, अगले हफ्ते धमाल मचाने आ रहे ये 3 नए फोन

Poco M7 Plus 5gImage Credit source: पोको

Upcoming Smartphones in India: अगले हफ्ते आप लोगों के लिए Poco M7 Plus 5G और Oppo K13 Series को लॉन्च किया जाएगा. अगर आप भी पुराने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि किस दिन कौन सा नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स को ऑफिशियल लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

POCO M7 Plus 5G: लॉन्च डेट और कंफर्म फीचर्स

अगले हफ्ते ये पोको स्मार्टफोन 13 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा, इस फोन को लॉन्च के बाद Flipkart पर बेचा जाएगा. कंफर्म फीचर्स की बात करें तो ये फोन 7000mAh बैटरी के साथ आएगा और गौर करने वाली बात ये है कि 7000 एमएएच के बावजूद ये इस कैटेगरी में सबसे पतला स्मार्टफोन होगा और ये सब सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी की वजह से मुमकिन हो पाया है जो बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ-साथ पावर बैटरी को स्लिम डिजाइन में फिट करने में मदद करती है. रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाले इस फोन में 6.9 इंच डिस्प्ले मिलेगी जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है.

POCO M7 Plus 5G Price

फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए अलग से पेज तैयार किया गया है जिसे देखने से कीमत को लेकर एक बड़ा संकेत दिया गया है, कंपनी का कहना है कि इस फोन को 15 हजार रुपए से कम कीमत में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा.

OPPO K13 Series: कंफर्म स्पेसिफिकेशन और लॉन्च तारीख

ओप्पो की इस नई सीरीज को अगले हफ्ते 11 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा, इस सीरीज में Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro को उतारा जा सकता है. खूबियों की बात करें तो ये फोन एक्टिव कूलिंग फैन, स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 4 प्रोसेसर,7000 एमएएच बैटरी, बेस्ट इन क्लास पेसिव कूलिंग, 80 वॉट फास्ट चार्ज, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1.5K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरा सिस्टम और एआई एडिटर 2.0 जैसी खूबियां दी गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*”माई छोटा स्कूल” में नन्हे-मुन्नों ने किया रक्षाबंधन को सेलिब्रेट, रोचक…- भारत संपर्क| ईमानदारी और निष्ठा से निभाई गई जिम्मेदारी देती है सकारात्मक…- भारत संपर्क| भरोसे का कत्ल, गर्भवती पत्नी को नेकलेस पहनाने के बहाने पति…- भारत संपर्क| अमेरिकी राष्ट्रपति को शैतान और जोकर कहते थे मादुरो के गुरु चावेज, 26 साल पुरानी… – भारत संपर्क| बाबर आजम के पास नंबर 1 बनने का मौका, रचने वाले हैं इतिहास – भारत संपर्क