गर्मी में ठंडक दिलाएंगे ये 4 फेस पैक, टैनिंग और डल स्किन कहेगी बाय बाय | cooling…

0
गर्मी में ठंडक दिलाएंगे ये 4 फेस पैक, टैनिंग और डल स्किन कहेगी बाय बाय | cooling…
गर्मी में ठंडक दिलाएंगे ये 4 फेस पैक, टैनिंग और डल स्किन कहेगी बाय-बाय

नेचुरल स्किन केयर टिप्स.Image Credit source: freepik

गर्मियों में पसीना और तेज धूप की वजह से त्वचा का हाल भी बेहाल हो जाता है. ऐसे में सही स्किन केयर के साथ ही नेचुरल चीजों से बने कुछ फेस पैक्स आपकी स्किन को ठंडक का अहसास दिलाने के साथ ही रिलैक्स महसूस करवाते हैं. इन फेस पैक को लगाने का फायदा ये होता है कि आपको फ्रेश तो महसूस होता ही है, स्किन प्रॉब्लम्स जैसे टैनिंग, डिल स्किन, पिंपल्स जैसी समस्याएं भी खत्म होती हैं और उमस भरे मौसम में भी त्वचा क्लियर और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिलती है.

मार्केट में वैसे तो कई तरह के फेस पैक मौजूद हैं जो स्किन को निखारने का दावा करते हैं, लेकिन घर पर ही नेचुरल चीजों से तुरंत फेस पैक बनाकर लगाते हैं तो इससे गर्मी में आपकी स्किन को ज्यादा राहत मिलेगी और साइड इफेक्ट का डर भी नहीं रहता है. चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 फेस पैक के बारे में.

दही और खीरा का कूलिंग फेस पैक

त्वचा को नेचुरल तरीके से चमकाने और मुलायम बनाने के लिए दही एक बेहतरीन ऑप्शन है. वहीं खीरा स्किन को हाइड्रेट करके को फ्रेश बनाने और इरिटेशन दूर करने का काम करता है. सनबर्न, टैनिंग, पिंपल्स को हटाने में भी खीरा कारगर है. दही में खीरे का पल्प मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाकर करीब 30 मिनट के लिए रहने दें और फिर चेहरा धो लें.

गुलाब जल, हल्दी और मुल्तानी मिट्टी से निखरेगी रंगत

फेस पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर रख दें या फिर एक से डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर ले लें. अब इसमें चुटकी भर हल्दी और गुलाब जल मिलाकर पैक तैयार करें, इसे चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद पानी से फेस को क्लीन कर लें.

चंदन और संतरे के छिलके का फेस पैक

संतरे के छिलके का एक चम्मच पाउडर ले लें. इसमें इतना ही चंदन पाउडर मिलाएं. चुटकी भर हल्दी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं. ये फेस पैक कूलिंग का अहसास करवाने के साथ दाग-धब्बों, पिंपल्स, से छुटकारा दिलाने के साथ ही डार्क स्किन को निखारने में मदद करता है.

खीरा और एलोवेरा पका बनाएं फेस पैक

स्किन को हेल्दी बनाने के लिए खीरा और एलोवेरा दोनों ही चीजें फायदेमंद हैं और ये दोनों ही चीजें घर में आसानी से मिल जाती हैं, खीरा को ब्लेंड करके पल्प बना लें और फिर इसमें फ्रेश एलोवेरा मिलाकर फेस पैक बनाएं. इस फेस पैक को लगाने से त्वचा हाइड्रेट होती है और सनबर्न की समस्या से छुटकारा मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क| W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क| विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| अवैध शराब पर तखतपुर और पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन…- भारत संपर्क