छठ पूजा के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 घाट, देखने लायक होता है नजारा
छठ पूजा के लिए दिल्ली के घाट
Image Credit source: Social Media
छठ महापर्व भारत का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार में से एक है. बिहार, झारखंड और उत्तर भारत में छठ पूजा को बड़ी श्रृद्धा से साथ मनाया जाता है. लेकिन अब ये त्योहार देश के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है, जिसमें से भारत की राजधानी दिल्ली भी शामिल है. दिल्ली में छठ पूजा के दौरान राजधानी का माहौल पूरी तरह से भक्ति और आस्था में रंग जाता है. शाम और सुबह के अर्घ्य के वक्त घाटों पर दीपों की कतारें जलती हैं तो नजारा देखने लायक होता है. दिल्ली में 5 ऐसे मशहूर घाट हैं, जहां छठ पर्व का अनोखा दृश्य देखने को मिलता है.
अगर आप इस साल दिल्ली में हैं और छठ पूजा का मनमोहक दृश्य देखना चाहते हैं, तो राजधानी के कुछ घाट ऐसे हैं जहां यह पर्व बेहद भव्य और पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं दिल्ली -एनसीआर के ऐसे ही घाटों के बारे में.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पर ऐसे बनाएं पारंपरिक ठेकुआ, ध्यान रखें ये जरूरी बातें
यमुना घाट आईटी
दिल्ली का यमुना घाट छठ पूजा के लिए सबसे प्रतिष्ठित और पारंपरिक स्थल. हर साल हजारों श्रृद्धालु इस घाट पर डूबते और उगते सूरज को अर्घ्य देने आते हैं. यहां का नजारा देखने लायक होता है. इस घाट पर पहुंचने के लिए आईटीओ मेट्रो उतरना है. आप यहां से पैदल या रिक्शा करके भी पहुंच सकते हैं. लेकिन यहां भीड़ काफी ज्यादा होती है. इसलिए सावधानी रखें.

कुदेशिया घाट, कश्मीरी गेट
कुड़ेशिया घाट…कश्मीरी गेट के पास स्थित घाट है, जहां छठ पर्व का भव्य आयोजन किया जाता है. यहां भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और सूर्य को सुबह-शाम अर्घ्य देते हैं. जब सूर्य की रोशनी यमुना के पानी पर चमकती है इस घाट की खूबसूरती देखने लायक होती है. आप भी इस बार कुदेशिया घाट पर छठ का महापर्व मना सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन कश्मीरी गेट है. यहां से पैदल या ऑटो लेकर पहुंच सकते हैं.
वजीराबाद ब्रिज घाट
वजीराबाद ब्रिज घाट एक सीनरीक व्यू पेश करता है. यहां का नजारा इतना अद्भुत होता है कि आप बिना तस्वीर लिए खुद को रोक ही नहीं पाएंगे. यहां भी सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए श्रृद्धालु की लंबी कतारे देखने को मिलती है. इस घाट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन जीटीबी नगर है. यहां उतरकर आप ऑटो या बस से वजीराबाद ब्रिज उतरें और वहां से पैदल घाट तक पहुंच सकते हैं.

कालिंदी कुंज घाट
कालिंदी कुंज घाट यमुना नदी के पास स्थित है. यहां हजारों की संख्या में लोग छठ का पर्व मनाने आते हैं. सड़क पर इतनी भीड़ होती है कि आपको सावधानी बरतने की भी जरूरत है. हालांकि, यमुना नदी में खड़े होकर सूरज को अर्घ्य देते हुए का नजारा काफी अद्भुत होता है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन कालिंदी कुंज है, यहां से पैदल चलकर आप घाट तक पहुंच सकते हैं.
नोएडा स्टेडियम घाट
नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए में स्थित है. इस घाट पर छठ का बेहद शानदान नजारा देखने को मिलता है. सबसे खास बात ये है कि, यहां पूजा के दौरान श्रृद्धालुओं के लिए खास इंतजाम भी किए जाते हैं. सूर्य अर्घ्य के लिए अच्छा सा सेटअप किया जाता है. यहां पहुंचने के लिए नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन नोएडा सिटी सेंटर है. यहां उतरकर आप रिक्शा या ई-रिक्शा लेकर स्टेडियम तक पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chhath Kharna: पहली बार रखेंगे छठ व्रत, घर से हैं दूरजान लें खरना पर कैसे बनाएं गुड़ की खीर
