शिव के परमभक्त हैं भोजपुरी सिनेमा के ये 5 सितारे, तीसरे नंबर वाला तो हर बात पर… – भारत संपर्क

0
शिव के परमभक्त हैं भोजपुरी सिनेमा के ये 5 सितारे, तीसरे नंबर वाला तो हर बात पर… – भारत संपर्क
शिव के परमभक्त हैं भोजपुरी सिनेमा के ये 5 सितारे, तीसरे नंबर वाला तो हर बात पर कहता है- 'हर हर महादेव'

शिवभक्त हैं ये भोजपुरी स्टार्स

सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है. भगवान शंकर को महादेव भी कहते हैं, जिन्हें सभी देवताओं का देवता कहा जाता है. सावन का पूरा महीना महादेव के भक्त कांवड़ लेकर जाते हैं और भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं. उन भक्तों में भोजपुरी सिनेमा के कई सितारे भी शामिल हैं. भोजपुरी स्टार्स की फिल्मों में तो महादेव की भक्ति दिखाई जाती है और रियल लाइफ में भी उनकी भक्ति सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है.

वैसे तो भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े सितारे हैं और सभी महादेव को मानते हैं, लेकिन कुछ सितारे अपनी हर बात में महादेव का जिक्र करते हैं. यहां कुछ सितारों के नाम बताने जा रहे हैं जो भगवान शंकर की भक्ति में चूर रहते हैं. कोई अपनी हर बात में उनका नाम लेता है तो कोई हर महीने काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाता है. आइए आपको उन भोजपुरी सितारों के नाम बताते हैं जो महादेव के परमभक्त हैं.

पवन सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा महादेव पर भजन पवन सिंह ने ही बनाया है. स्टेज परफॉर्मेंस के समय भी पवन अक्सर हर हर महादेव बोलते हैं और ये बताता है कि वो भगवान शंकर के कितने बड़े भक्त हैं. पवन सिंह की कई तस्वीरें ऐसी भी आई हैं, जिसमें वो भगवान शंकर की पूजा करते दिखे हैं.

अक्षरा सिंह

भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर हर महीने काशी विश्वनाथ मंदिर जाती हैं. उन्हें वहां सुकून मिलता है और ऐसा उन्होंने कई बार अपने पोस्ट के जरिए बताया है.

अक्षरा सिंह की इंस्टाग्राम आईडी पर जाकर आप देख सकते हैं कि वो महादेव को कितना मानती हैं और अपनी बातों में भी अक्सर महादेव का जिक्र करती हैं.

रवि किशन

पॉपुलर एक्टर रवि किशन ना सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं, बल्कि बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी एक्टिव हैं. रवि किशन ऐसे स्टार हैं जो अपनी हर बात में हर हर महादेव बोलते नजर आते हैं. रवि किशन ने अपने एक्स हैंडल पर भी कई बार शिव तांडव का नजारा दिखाया है.

अरविंद अकेला कल्लू

जाने-माने सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू भी शिवभक्त ही हैं. वो अक्सर झारखंड के देवघर मंदिर जाते हैं जहां की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर आपको उनकी कई ऐसी तस्वीरें मिल जाएंगी, जिनमें वो महादेव की भक्ति करते नजर आए. अरविंद की कुछ ऐसी ही तस्वीरें आप उनकी इंस्टाग्राम आईडी में देख सकते हैं.

दिनेश लाल यादव (निरहुआ)

भोजपुरी सिनेमा के स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव जिन्हें आप निरहुआ के नाम से भी जानते हैं वो भी महादेव के भक्त हैं. इन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं, जिनमें दिनेश ने महादेव का रोल प्ले किया और अपने कई इंटरव्यू में कहा भी है कि निरहुआ महादेव के भक्त हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टीम इंडिया खत्म करेगी 35 साल का इंतजार, मैनचेस्टर में तब जाकर होगी जीत की न… – भारत संपर्क| ह्यूमिडिटी में लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, अपनाएं ये टिप्स| बांग्लादेश में सत्यजीत रे का पैतृक घर तोड़ा, अब फजीहत हुई तो यूनुस सरकार ने दी ये… – भारत संपर्क| शिव के परमभक्त हैं भोजपुरी सिनेमा के ये 5 सितारे, तीसरे नंबर वाला तो हर बात पर… – भारत संपर्क| Viral Video: पानी में घुसकर जैगुआर ने मगरमच्छ को बनाया शिकार, 1 ही Reel में कैद हुए…