स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…

0
स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…
स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में होगी चकाचक सफाई

गंदे स्विच बोर्ड्स को मिनटों में साफ करने के टिप्सImage Credit source: meta-AI/whatsaap

घरों में ज्यादातर लोग वाइट कलर के स्विच बोर्ड लगवाते हैं जो शुरुआत में तो काफी अच्छे लगते हैं लेकिन समय के साथ बार-बार हाथ लगाने से या फिर धूल, ऑयल, नमी जमने की वजह से गंदे हो जाते हैं. इससे ये देखने में काफी खराब लगते हैं. स्विच बोर्ड ने सिर्फ बदरंग हो जाते हैं और पीले पड़ जाते हैं, बल्कि ये काफी unhygienic भी हो जाते हैं. खासतौर पर रसोई में लगे स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी ज्यादा जिद्दी होती है. इसके अलावा बाथरूम या बच्चों के कमरे के स्विच बोर्ड्स जल्दी गंदे होते हैं. गंदे स्विच पर जमा कीटाणु संक्रमण का खतरा भी बढ़ देते हैं. इसलिए समय-समय पर इन्हें साफ करना जरूरी है, जिसके लिए रोजाना सूखे कपड़े से इसे क्लीन करते रहना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद भी चिकनाई और धूल से मिलकर स्विच बोर्ड्स गंदे हो गए हैं और घर की शोभा खराब कर रहे हैं तो इन्हें बदलवाने में पैसे खर्च करने से पहले सफाई के लिए कुछ सिंपल हैक्स जरूर ट्राई करें.

स्विच बोर्ड्स की सफाई जितनी जरूरी है, उससे ज्यादा ये आवश्यक है कि आप सावधानी बरतें. पहले घर की सारी लाइट्स को मुख्य स्विच से ऑफ कर दें, ताकि करंट का डर न रहे. इसके अलावा अपने हाथों में ग्लब्स जरूर पहनें. इससे सफाई करते वक्त आप और भी ज्यादा सुरक्षित रहेंगे. चलिए जान लेते हैं ऐसे 5 सिंपल घरेलू टिप्स के बारे में जिससे स्विट बोर्ड्स फटाफट साफ हो जाएंगे.

नींबू से करें क्लीन

स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आप साबुन के साथ नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर कॉटन बॉल या फिर किसी सूती कपड़े में थोड़ी सी नमी लेकर इस पेस्ट से स्विच बोर्ड को क्लीन करें. इसके बाद इसे एक बार सिंपल नमी वाले कपड़े से साफ करने के बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें. ध्यान रखें कि पानी स्विच के अंदर बिल्कुल न जाए. ये काम बिल्कुल सावधानी के साथ करें. इससे आपके स्विच बोर्ड चमक उठेंगे.

स्विच बोर्ड चमका देगा सिरका

आपके घर में अगर सिरका है तो आप इसका एक लिक्विड तैयार करके रख सकते हैं और इससे आप आराम से स्विच बोर्ड की समय-समय पर सफाई करें, जिससे वो नए जैसे बने रहेंगे. इसके लिए पानी और सिरका को बराबर मात्रा में मिला लें. इसमें कपड़े को भिगोकर निचोड़ें या फिर ब्रश में इस घोल के लेकर स्विच बोर्ड साफ कर लें, जिससे गंदगी और बैक्टीरिया दोनों ही हट जाएंगे.

दांत ही नहीं स्विच बोर्ड चमका देगा पेस्ट

टूथपेस्ट आपके स्विच बोर्ड को भी चमका सकता है. इसके लिए नमी वाले टूथब्रश में थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर इससे स्विच बोर्ड्स को क्लीन करते जाएं और फिर तुरंत ही सूखे कपड़े से सुखा दें.

गर्म पानी और सर्फ

पानी को गर्म करके इसमें साबुन या सर्फ घोल लें, लेकिन ध्यान रखें कि थोड़े से पानी में ज्यादा सोप डालना है, जिससे घोल गाढ़ा रहे. कपड़े या फिर ब्रश की मदद से आप इस घोल के जरिए स्विच बोर्ड्स को क्लीन कर लें और तुरंत सूखे कपड़े से साफ करें.

नेलपेंट रिमूवर आएगा काम

स्विच बोर्ड्स को क्लीन करने के लिए अगर आपके पास क्लीनर न हो तो आप इसकी जगह नेलपेंट रिमूवर का काम कर सकते हैं. इसके लिए कॉटन बॉल में इसे लगाएं और बोर्ड को साफ कर दें. इससे कुछ ही देर में सारे दाग साफ हो जाएंगी, हालांकि इसे ज्यादा मात्रा में यूज नहीं करना चाहिए. कई बार ये स्विच बोर्ड के रंग को भी फीका कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए… भारत को लेकर अचानक कैसे बदले ट्रंप के सुर? – भारत संपर्क| स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…| 6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क| पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…