इन 6 सुपरस्टार्स की जिंदगी भर की कमाई एक तरफ, ‘रामायण’ का बजट एक तरफ – भारत संपर्क
 
                नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा की फिल्म ‘रामायण’ अपनी पहली झलक और फिर उसके बजट का खुलासा होने के बाद से लगातार चर्चाओं में है. हाल ही में प्रोड्यूसर नमित ने बताया था कि दो पार्ट में बन रही फिल्म का बजट 4 हजार करोड़ रुपये है. इतने बजट में आज तक कोई भारतीय फिल्म नहीं बनी है. इसके बजट के आगे दो-तीन नहीं बल्कि 6 बड़े सुपरस्टार्स की जिंदगीभर की कमाई भी नहीं टिकती है. नीचे बताए जा रहे 6 सुपरस्टार्स की पूरी नेटवर्थ मिलाने के बाद भी आंकड़ा रामायण के बजट से काफी पीछे रह जाएगा.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        