मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते


ट्रैवलImage Credit source: Getty Images
हरिद्वार अपने धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है.हजारों की संख्या में लोग यहां पर आते हैं.इस समय सावन के दौरान तो यहां पर बहुत ही भीड़ देखने को मिलती है. लोग मां गंगा में पवित्र स्नान करने के लिए यहां पहुंचते हैं. हर की पौड़ी, मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर के दर्शन किए जा सकते हैं. इसके अलावा गंगा आरती का नजारा बहुत ही अद्भुत होता है. लोग उत्साह के साथ आरती में शामिल होते हैं.
हर की पौड़ी और मनसा देवी यहां के प्रसिद्ध जगहों में से एक है. वहीं यहां पर और बहुत ही जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है.मनसा देवी और हर की पौड़ी से कुछ दूरी पर बहुत ही सुंदर जगहें है. जहां पर आपको शांति से प्राकृतिक दृश्य देखने का समय मिलेगा.आइए देखते हैं मनसा देवी मंदिर के पास सुंदर जगहें, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं.
लव पॉइंट
लव पॉइंट हरिद्वार में एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. मनसा देवी से यह जगह लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. यहां पर चारों तरफ पहाड़, पेड़ और बीच में बहती नदी का दृश्य बहुत ही मनमोहक लगता है. खासकर अपने पार्टनर के साथ यहां पर जा सकते हैं. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है.
सीक्रेट वाटरफॉल
आप सीक्रेट वाटरफॉल को देखने के लिए जा सकते हैं. इसके बारे में भी बहुत कम लोग जानते हैं.यह हरिद्वार से लगभग 23 किमी की दूरी पर ऋषिकेश में है. यह ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में स्थित है. यह शहर की भीड़ और शोर से दूर एक शांत जगह है. यहां तक पहुंचने के रास्ते में पहाड़ और वाटरफॉल देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही यहां पर पास में दुकानें और होटल भी आसानी से मिल जाएगा.
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
हरिद्वार से राजाजी राष्ट्रीय उद्यान लगभग 4 से 5 किमी की दूरी पर है. यह उत्तराखंड में स्थित है, जो देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल जिलों में फैला हुआ है. आप इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां पर आपको बाघ, हाथी तेंदुए और हिरण देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही यहां पर 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां देखी जा सकती हैं. जंगल और नदी का नजारा यहां पर बहुत ही सुंदर लगता है. मनसा देवी मंदिर से यह लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है.