हाई अलर्ट: हैकर्स के ‘टारगेट’ पर हैं iPhone समेत ये डिवाइसेज, ऐसे पहुंचा सकते… – भारत संपर्क


Data TheftImage Credit source: Freepik
आप भी अगर Apple iPhone, Mac, iPad या फिर Apple Watch जैसे स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों को सतर्क होने की जरूरत है. साइबर एजेंसी CERT-IN ने हाई अलर्ट जारी किया है कि एपल के इन डिवाइसेज की सिक्योरिटी में खामियों का पता चला है जिससे कंपनी के लाखों यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है. चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से डिवाइसेज के लिए चेतावनी जारी की गई है और कैसे आप इस समस्या से बच सकते हैं?
किन Devices पर है खतरा?
CERT-IN की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 18.6 वर्जन से पुराने ओएस पर काम कर रहे iPhone, 17.7.9/18.6 वर्जन से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे iPad के अलावा Sequoia 15.6, Sonoma 14.7.7 और Ventura 13.7.7 से पुराने ओएस पर काम कर रहे मैकबुक, watchOS 11.6 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले Apple Watch, tvOS 18.6 से पुराने वर्जन पर चल रहे Apple TV और 2.6 से पुराने वर्जन पर चल रहे visionOS इन सभी डिवाइसेज पर खतरा है.
अगर आपका डिवाइस इनमें से किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है तो सावधान हो जाएं क्योंकि सिक्योरिटी खामियों की वजह से हैकर्स आप लोगों की निजी जानकारी को चुरा सकते हैं. न केवल निजी जानकारी बल्कि आपके डिवाइस का भी कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं. इसके अलावा सिक्योरिटी लॉक को तोड़ सकते हैं और सबसे बड़ी बात तो ये है कि सिस्टम में सेंध लगाकर आपको वित्तीय नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है.
बचने के लिए क्या करें?
CERT-IN पर बचने के लिए भी कुछ तरीके बताए गए हैं जैसे कि एपल की ओर से सिक्योरिटी अपडेट जारी कर कमी को दूर कर लिया गया है, इसलिए आप लोगों को तुरंत एपल की ओर से जारी सॉफ्टवेयर अपडेट को इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने की गलती न करें.