महिला कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएगा ये सरकारी बैंक, भर्तियों…- भारत संपर्क

0
महिला कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएगा ये सरकारी बैंक, भर्तियों…- भारत संपर्क
महिला कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएगा ये सरकारी बैंक, भर्तियों में होगा इजाफा

SBI में 2.4 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं. Image Credit source: AI

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने महिला कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए एक योजना बनाई है. इसका लक्ष्य अगले 5 सालों में अपनी महिला कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाकर 30% करना है. SBI में 2.4 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं, जो देश के किसी भी संगठन में सबसे ज्यादा और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा हैं.

SBI के उप प्रबंध निदेशक (HR) और मुख्य विकास अधिकारी (CDO) किशोर कुमार पोलुडासु ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर हम फ्रंटलाइन कर्मचारियों की बात करें, तो उनमें करीब 33% महिलाएं हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह संख्या 27% है. इसलिए, हम इस संख्या को बेहतर बनाने पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बैंक इस अंतर को कम करने और महिला कर्मचारियों को 30% तक करने के अपने लक्ष्य को पाने के लिए कदम उठा रहा है.

महिलाओं के लिए बेहतर वर्क प्लेस

किशोर कुमार पोलुडासु ने आगे कहा कि बैंक एक ऐसा कार्यस्थल बनाना चाहता है जहां सभी स्तरों पर महिलाएं आगे बढ़ सकें. इसके लिए SBI खास प्रोग्राम चलाकर लीडरशिप और वर्क-लाइफ बैलेंस को बढ़ावा दे रहा है. महिलाओं के लिए बैंक की ओर से उठाए गए कुछ कदमों के बारे में बताते हुए, पोलुडासु ने कहा कि बैंक कामकाजी माताओं को क्रेच भत्ता देता है, ‘फैमिली कनेक्ट प्रोग्राम’ चलाता है और मैटरनिटी, लंबी छुट्टी या बीमारी की छुट्टी से लौटने वाली महिला कर्मचारियों की मदद के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाता है.

ये भी पढ़ें- बैंकों के पास पड़ा है 1.84 लाख करोड़ का लावारिस पैसा, आप ऐसे निकाल सकते हैं अपनी रकम

महिलाओं के लिए पहल

इसके अलावा पोलुडासु ने कहा कि ‘एम्पावर हर’ (Empower Her) एक मुख्य पहल है. यह महिलाओं को लीडरशिप की भूमिकाओं के लिए पहचानने, सलाह देने और तैयार करने के लिए है. इसमें लीडरशिप लैब और कोचिंग सेशन शामिल हैं, ताकि भविष्य के लिए शीर्ष महिला अधिकारियों की एक मजबूत टीम तैयार की जा सके. यह इस बात से साबित होता है कि SBI के पास देशभर में 340 से ज्यादा ऐसी शाखाएं हैं जहां सिर्फ महिला कर्मचारी ही काम करती हैं और यह संख्या भविष्य में और बढ़ेगी.

बेस्ट एम्प्लॉयर

SBI के अधिकारी ने आगे कहा कि महिला कर्मचारी सभी क्षेत्रों और सभी पद स्तरों पर मौजूद हैं, जो समावेशिता के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दिखाता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि बैंक के पास IT विशेषज्ञ अधिकारियों का एक समूह है जो बैंकिंग कार्यों की सुरक्षा, कार्यकुशलता और इनोवेशन पर फोकस करता है. SBI अपनी संपत्ति के मामले में दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में से एक है और इसे कई संस्थाओं की ओर से बेस्ट एम्प्लॉयर के रूप में मान्यता मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …| कैश, सोना और चांदी… इंदौर में रिटायर्ड अफसर के ठिकानों पर रेड, मिली 18.50… – भारत संपर्क| दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर! बताइए क्या आपको इसमें कोई हेयर क्लिप दिखी?| सचिव व पूर्व सरपंच के खिलाफ जांच पूरी, करीब 16.50 लाख की…- भारत संपर्क| कोरबा में चल रहे भू विस्थापितों के आंदोलन को छत्तीसगढ़ बचाव…- भारत संपर्क