‘ये रिश्ता वाले’….शहजादा और प्रतीक्षा को मिला पारस कलनावत का साथ, उन्हें भी… – भारत संपर्क

0
‘ये रिश्ता वाले’….शहजादा और प्रतीक्षा को मिला पारस कलनावत का साथ, उन्हें भी… – भारत संपर्क
'ये रिश्ता वाले'....शहजादा और प्रतीक्षा को मिला पारस कलनावत का साथ, उन्हें भी किया गया था 'टर्मिनेट'

प्रतीक्षा-शहजादा के सपोर्ट में आए पारसImage Credit source: सोशल मीडिया

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोडक्शन हाउस ‘डायरेक्टर कट’ ने हाल ही में शो के दो प्रमुख एक्टर शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को सीरियल से बाहर कर दिया था. एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए उन्होंने इन दोनों एक्टर्स को टर्मिनेट करने की जानकारी दी थी. प्रोडक्शन हाउस की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद कई एक्टर्स ने आगे आते हुए प्रोडक्शन हाउस का पक्ष लिया है. लेकिन अब पहली बार एक्टर पारस कलनावत ने शहजादा और प्रतीक्षा का पक्ष लेते हुए कहा है कि लोगों को उन्हें भी अपनी बात सबके सामने रखने का मौका देना चाहिए.

दरअसल दो साल पहले राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस ने पारस कलनावत को भी शो से बाहर निकाल दिया था. उन्हें टर्मिनेट करने की जानकारी भी उन्होंने ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए सबसे शेयर की थी. पारस को ‘झलक दिखला जा’ साइन करने की वजह से शो से बाहर कर दिया था. अब पारस ने टाइम्स नाऊ को दिए हुए इंटरव्यू में कहा है कि जब भी किसी एक्टर के साथ टर्मिनेशन शब्द जुड़ा होता है तो उनके लिए ये न सिर्फ बहुत अपमानजनक होता है बल्कि भविष्य में भी उनकी मुश्किलें इस वजह से बढ़ जाती हैं. क्योंकि ‘टर्मिनेशन’ के बाद एक्टर्स पर अनप्रोफेशनल का टैग लगा दिया जाता है. इस टैग के बाद नए प्रोजेक्ट्स मिलना बंद हो जाता है. पारस ने आगे कहा कि शहजादा और प्रतीक्षा को इस बारे में अपना पक्ष सबके सामने रखना चाहिए. और अगर सच में वो गलत हैं तो उन्हें राजन शाही से सबके सामने माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

क्या अपनी चुप्पी तोड़ेंगे शहजादा और प्रतीक्षा?

फिलहाल इस टर्मिनेशन को लेकर शहजादा और प्रतीक्षा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. मगर हाल ही में प्रतीक्षा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए अपने दिल की बात फैंस तक पहुंचाने की कोशिश की थी. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक एक क्वोट शेयर करते हुए लिखा था कि खुद के आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं करना चाहिए. तो दूसरी तरफ शहजादा ने उन्हें संपर्क करने की कोशिश करने वाले एक मीडिया पोर्टल से कहा था कि फिलहाल वो अपनी बात सबके सामने रखने के लिए तैयार नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क