ये साउथ सुपरस्टार्स आमिर अक्षय के लिए बनने वाले हैं मुसीबत! दो बड़े खतरे तैयार… – भारत संपर्क

0
ये साउथ सुपरस्टार्स आमिर अक्षय के लिए बनने वाले हैं मुसीबत! दो बड़े खतरे तैयार… – भारत संपर्क
ये साउथ सुपरस्टार्स आमिर-अक्षय के लिए बनने वाले हैं मुसीबत! दो बड़े खतरे तैयार हो रहे हैं

अक्षय-आमिर की फिल्म के आगे किसने कांटे बिछाए हैं?Image Credit source: Social Media

बीता साल बॉलीवुड के लिए धमाकेदार रहा. इस साल की शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का कब्जा है. हर तरफ आने वाली बड़ी साउथ पिक्चरों की बातें हो रही हैं. लेकिन बॉलीवुड की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर सौंपी गई है. उसमें सबसे आगे इस साल अक्षय कुमार हैं. उनकी चार पिक्चर आ रही हैं. इसमें ‘बड़े मिया छोटे मियां’, ‘सरफिरा’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘स्काई फोर्स’ शामिल है. बीते कई दिनों से वो अपनी ‘वेलकम टू द जंगल’ की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल आमिर खान ने जबसे कहा है कि, वो अपनी कमबैक पिक्चर ‘सितारे जमीन पर’ को क्रिसमस पर लाएंगे. तब से यही हाल है. दोनों फिल्मों का क्लैश होता है, तो कौन किसपर भारी पड़ेगा. हर तरफ यही चर्चा हैं.

अबतक इस साल जितने भी एक्टर्स ने अपनी पिक्चरों की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उसमें से ऐसी कम ही फिल्में हैं, जिन्हें सोलो रिलीज मिली हो. हर पिक्चर के साथ कोई न कोई फिल्म आ रही हैं. लेकिन क्रिसमस पर हर कोई अपनी फिल्म को लाने की प्लानिंग करता है. ऐसा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, साउथ की तरफ से भी हो रहा है. जान लीजिए उन पिक्चरों के बारे में, जो अक्षय और आमिर के लिए खतरा बन सकती हैं.

1200 करोड़ी एक्टर की पिक्चर भी क्रिसमस पर आएगी!

‘आरआरआर’ के बाद राम चरण जिस पिक्चर से वापसी करने वाले हैं, वो है ‘गेम चेंजर’. फिल्म बीते लंबे वक्त से किसी ने किसी वजह से अटक रही थी. अब वो इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं. ऐसा पता लगा था कि, फिल्म की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल चल रहा है. जल्द ही ये खत्म हो जाएगी. फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. जो ‘इंडियन 2’ भी बना रहे हैं. जल्द ये फिल्म रिलीज होने वाली है. ऐसे में राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को डायरेक्टर साहब ने आगे खिसका दिया है.

ये भी पढ़ें

Game Changer

रामचरण (गेम चेंजर)

तेलुगु360 डॉट कॉम नाम की वेबसाइट में एक रिपोर्ट छपी थी. जिसमें कहा गया था कि, इसे क्रिसमस पर लाने की प्लानिंग की जा रही है. लेकिन ये ऐलान अबतक हुआ नहीं है. इस बारे में जो कुछ फाइनल होगा वो राम चरण के बर्थडे पर बता दिया जाएगा. वहीं इसके अलावा उनके पास एक और फिल्म है. जो है RC16. इसका टाइटल अबतक पता नहीं लगा है. इसमें उनके साथ जान्हवी कपूर हैं.

कांतारा का प्रीक्वल कब आएगा, पता लग गया!

इस साल जो बड़ी साउथ की पिक्चर रिलीज होने वाली हैं. उसमें ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा’ का प्रीक्वल भी शामिल है. हालांकि, ये पहली वाली का सीक्वल नहीं है. बल्कि इसे चैप्टर 1 का नाम दिया गया है. जिसमें पहले पार्ट से पीछे की कहानी दिखाई जाने की बातें हो रही हैं. इसके पहले पार्ट को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. पिक्चर को ऋषभ शेट्टी खुद ही डायरेक्ट कर रहे हैं, ऐसे में वक्त लग रहा है.

Kantara Prequel

ऋषभ शेट्टी (कांतारा चैप्टर 1)

लेकिन बीते दिनों तेलुगु360 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आई थी. उसमें कहा गया था कि, मेकर्स जल्द ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर सकते हैं. ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि, फिल्म को इसी साल क्रिसमस वाले वीकेंड पर लाने की प्लानिंग हो रही है. अब भी ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है.

बॉलीवुड vs साउथ, ये महाक्लैश होने वाला है!

दो बॉलीवुड और दो साउथ की बड़ी फिल्मों का साथ आना फैन्स के लिए बढ़िया रहेगा. लेकिन इन चारों को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है. हालांकि, अबतक किसी भी पिक्चर की रिलीज डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. चारों में से जो भी पहले ऐलान करेगा. उसके बाद ही दूसरी फिल्मों के मेकर्स अपने रिलीज प्लान तैयार कर सकते हैं. हालांकि आमिर खान तो कई इंटरव्यूज में बोल चुके हैं कि उनकी फिल्म क्रिसमस पर ही आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क