उन्हें पब्लिसिटी चाहिए, घबराने की कोई बात नहीं, फायरिंग पर बोले सलमान खान के… – भारत संपर्क


सलीम खान संग सलमान खान
Salman khan house firing: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर रविवार सुबह एक शॉकिंग खबर सामने आई. मुंबई स्थित उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. फायरिंग के बाद से इस मैटर में आगे नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं. पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया है जिसमें वो आरोपी सवार थे. इसके अलावा मामले को संज्ञान में लेते हुए सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. अबतक इस पूरे मालमे में सलमान खान ने रिएक्ट नहीं किया है लेकिन मामले में सलमान खान के पिता सलीम खान का रिएक्शन आ गया है.
सलीम खान ने क्या कहा?
सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस इंसिडेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘इसमें बताने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्हें सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए. यहां पर घबराने की कोई बात नहीं है.’ बता दें कि इस मामले में सलमान खान के फैंस भी काफी चिंतित हैं और वे सुपरस्टार की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं. कई सारे लोगों ने सरकार से ये अपील भी की कि वे सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ाएं.
ये भी पढ़ें
सरकार हुई शख्त
इधर इस इंसिडेंट के बाद सरकार भी इस मामले पर काफी सख्त हो गई है. सरकार का ऐसा मानना है कि ये बात बिल्कुल भी बरदाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों पर स्ट्रिक्ट एक्शन भी लिया जाएगा. खुद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की. इसके अलावा सलमान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी भी सलमान से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. इसके अलावा इस मामले की जांच करने के लिए सलमान खान के अपार्टमेंट पर एटीएस की टीम, मुंबई पुलिस की टीम, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची. रिपोर्ट्स की मानें तो जिस बाइक से आरोपी आए थे उसे बरामद कर लिया गया है बस बाइक सवार की जांच की जा रही है.