सर्वमंगला पुल पर धूल की मोटी परत, रहता मवेशियों का जमावड़ा- भारत संपर्क

0

सर्वमंगला पुल पर धूल की मोटी परत, रहता मवेशियों का जमावड़ा

 

कोरबा। सफाई कर्मियों द्वारा सर्वमंगला पुल की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। मार्ग पर धूल की मोटी परत जम गई है। रास्ते पर भारी वाहनों का दबाव रहता है। धूल के गुबार उड़ रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इसके बाद भी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही लापरवाह मवेशी मालिक मवेशियों को बाहर छोड़ रहे हैं। शहर व उप नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गों या फिर सड़क के किनारे मवेशियों का जमावड़ा रहता है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिले में मानसून के दस्तक के साथ ही मौसम में बदलाव जारी है। बारिश का सीजन शुरू होने के साथ ही एक बार खेती किसानी का काम्र प्रारंभ हो गया है। वहीं दूसरी तरफ लापरवाही मालिक मवेशियों को बाहर छोड़ रहे हैं। इससे खेत में मवेशी के प्रवेश करने और मुख्य मार्गों पर मेविशयों के जमावड़े ने लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर क्षेत्र में ही सर्वमंगला पुल, बरमपुर मार्ग के अलावा पावर हाउस रोड, टीपी नगर, बुधवारी बाजार, वीआईपी रोड, कोसाबाड़ी रोड सहित अन्य मार्गों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। वाहन चालकों को मवेशियों से बचकर वाहन चलाना पड़ रहा है। कई बार मवेशी उछलकर वाहन के सामने आ रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके सड़क मार्ग में बैठे मवेशियों को हटाने को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही मवेशी मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है। धूल की मोटी परत के बीच आवागमन भी परेशानी और खतरे का सबब बनी हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुराना बस स्टैंड में राहुल सिंह चौहान की हत्या करने वाला…- भारत संपर्क| चक्रधर समारोह में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति … – भारत संपर्क न्यूज़ …| AFG Vs NZ: 147 साल के टेस्ट इतिहास में 8वीं बार हुआ ऐसा, अफगानिस्तान-न्यूजी… – भारत संपर्क| दिल्ली-UP में कब थमेगी बारिश? उत्तराखंड में रेड अलर्ट, MP में बाढ़ से हालात … – भारत संपर्क| मानुषी छिल्लर के ये लुक्स फेस्टिव सीजन के लिए हैं परफेक्ट, इस तरह करें कैरी