इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में चोरी करने वाला चोर पकड़ा गया है। गांव गीध पुरी में रहने वाले दिनेश पटेल का इलेक्ट्रॉनिक सामानों का दुकान है। 21 अगस्त की रात दुकान की छत के रास्ते से कोई चोर उनकी दुकान में घुसा और करीब 70,000 रुपए की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने गांव के ही तुलसीराम पटेल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से सेट टॉप बॉक्स, रिमोट, कॉपर वायर , डीवीआर और तरह-तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुए। पचपेड़ी पुलिस का दावा है कि चोर से शत प्रतिशत सामान की बरामदगी कर ली गई है।