चोरी के चंद घंटे के भीतर सामग्री से साथ पकड़ाए चोर- भारत संपर्क

0

चोरी के चंद घंटे के भीतर सामग्री से साथ पकड़ाए चोर

कोरबा। मानिकपुर खदान में चोरी करने वाले आरोपी कुछ घंटे के भीतर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध करने के उपरांत उनकी पतासाजी शुरू कर दी थी। जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में मानिकपुर एसईसीएल के टी लाइन के स्टोर रूम में हुए चोरी को सुलझाने में सफलता प्राप्त हुई है। एक दिन पहले रात को एसईसीएल खदान के टी लाइन स्टोर रूम से खदान में उपयोग होने वाले उपकरण के पार्ट्स और बैटरी की चोरी हो गयी थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस द्वारा चोरी के सूचना के चंद घंटे के भीतर ही चोरी में शामिल 4 आरोपी से मेमोरंडम के आधार पर चोरी किये गए रोटटिंग यूनिट फ्लोमोर पम्प (गन मेटल)4 नग, रोटटिंग यूनिट पंप 8 नग, गियर बॉक्स वॉर्न व्हील 2 नग, सीएचपी बिअरिंग और बैटरी को बरामद गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त वाहन पिकप- सीजी 12 बीएम 9904 तथा मोटर साइकिल डीलक्स सीजी 12 बीएम 4396 को भी जप्त कर आरोपी अविष्कार श्रीवास पिता अशोक श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी मुड़ापार, आकाश उरांव उर्फ़ टबर्रा पिता बीफे उराव उम्र 19 वर्ष निवासी मुड़ापार, अभिमन्यु मालाकार पिता अर्जुन मालाकार उम्र 38 वर्ष निवासी पंप हॉउस और मन्नू दास पिता रामदास उम्र 53 वर्ष निवासी संजय नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क