चोर गिरोह के सदस्यों ने किया वाहनों पर से हाथ साफ- भारत संपर्क
चोर गिरोह के सदस्यों ने किया वाहनों पर से हाथ साफ
कोरबा। जिले में वाहन चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के इतवारी बाजार से एक्टिवा की चोरी हो गई। वाहन मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि इतवारी बाजार के पास रहने वाले एसईसीएल कर्मी भोला सिंह उईके की पुत्री एक्टिवा लेकर इतवारी बाजार गई थी। गाड़ी खड़ी कर सब्जी खरीदी। वापस लौटने पर मौके पर गाड़ी नहीं थी। पतासाजी करने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली। इस पर भोला सिंह ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसी तरह दोस्त के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गये युवक की बाइक घर के सामने से चोरी हो गई। बाइक लैंगा निवासी दीनानाथ सिंह की है। वह दोस्त दीक्षांत भारद्वाज के विवाह कार्यक्रम स्थल ग्राम देवरमाल गया था। बाइक को घर के सामने खड़ा किया था। सुबह देखा तो बाइक नहीं थी। घटना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।