लोकसभा चुनाव को लेकर वनांचल में तीसरी आंख से होगी चौकसी- भारत संपर्क

0

लोकसभा चुनाव को लेकर वनांचल में तीसरी आंख से होगी चौकसी

कोरबा। जिला पुलिस महकमा द्वारा क्राइम कंट्रोल को लेकर कवायद की जा रही है।अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के साथ ही अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगीन अपराधों पर नियंत्रण के लिए हाईटेक क्राइम कंट्रोल सिस्टम का सहारा लिया जा रहा है। जिसके लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। पूर्व में एसपी के निर्देशन में हाईटेक क्राइम कंट्रोल का कार्य शुरू किया ही जा रहा था कि उसी दौरान तत्कालीन एसपी का स्थानांतरण अन्यत्र जिले में हो गया, जिसके बाद माडर्न क्राइम कंट्रोल के मामले में दक्षता रखने वाले नए एसपी के रूप में सिद्धार्थ तिवारी कोरबा आ गए। इसके बाद उन्होंने इस कार्य में गति लाने के लिए किसी भी तरह का कसर नहीं छोडना चाहते हैं। यहां तक कि जिले के विशेषकर फारेस्ट प्रभावित क्षेत्रों वाले थानों करतला, श्यांग, लेमरू, पसान, बांगो, कटघोरा, बालकोनगर तथा अत्यंत व्यस्ततम जंगल प्रभावित सबसे बड़ी पुलिस चौकी रजगामार क्षेत्र में महुआ संबंधी किसी भी तरह के अपराध को नियंत्रित करने के लिए अपने मातहतों को चौकस करने के साथ ही एक ओर संसाधनों से चाक-चौबंद करने के अलावा हाईटेक उपकरणों के माध्यम से भी भरपूर सहयोग किये जाने के लिए आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दिया है।इसी तारतम्य में नए एसपी श्री तिवारी के निर्देशन में रजगामार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे अपने मातहत तीन प्रधान आरक्षकों एवं 6 आरक्षकों के साथ दिन-रात युद्ध स्तर पर संवेदनशील मुख्य स्थानों पर सर्वे कर वहां हाईटेक मॉडर्न सीसीटीवी कैमरे जंगलों में लगाने का काम शुरू कर दिया है। खंभों एवं भवनों में तथा कुछ स्थानों में पेड़ों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे कि आज के दौर में महुआ संबंधी जघन्य अपराध की घटनाएं घटित न हो सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क