सलमान खान की एक झलक के लिए स्कूटी से पीछा करती थी ये एक्ट्रेस, फिर यूं चमक गई… – भारत संपर्क

0
सलमान खान की एक झलक के लिए स्कूटी से पीछा करती थी ये एक्ट्रेस, फिर यूं चमक गई… – भारत संपर्क
सलमान खान की एक झलक के लिए स्कूटी से पीछा करती थी ये एक्ट्रेस, फिर यूं चमक गई किस्मत

फिल्म वीर से सलमान खान और जरीन खान की तस्वीरImage Credit source: You Tube Screenshot

सुपरस्टार सलमान खान के लाखों चाहने वाले हैं. देश से लेकर विदेश तक में उनके फैन्स की कोई कमी नहीं है. सलमान खान की एक झलक पाने के लिए लोग हर हद को पार करने की कोशिश करते हैं. भाईजान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. सलमान का जलवा ऐसा है कि उनकी फिल्में उनके नाम से ही चल जाती हैं. लड़कियों के बीच भी सलमान की जबरदस्त फैन फॉलाइंग है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के सितारे भी सलमान के बहुत बड़े फैन हैं.

हाल ही में एक एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए वह क्या-क्या नहीं करती थीं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जरीन खान हैं. जरीन खान ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोगों ने उन्हें कटरीना कैफ की हमश्कल का टैग दे डाला. जरीन ने अपने फेवरेट एक्टर सलमान खान की फिल्म से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह सलमान का स्कूटी से पीछा करती थीं.

जरीन की मानें तो एक वक्त पर वह सलमान खान की कार का अपनी स्कूटी से पीछा किया करती थीं. वह उनकी एक झलक देखने के लिए उनकी कार को फॉलो करती थीं. इसके अलावा वह सलमान की फिल्मों के सेट पर भी पहुंच जाया करती थीं. सलमान खान से जरीन की पहली मुलाकात बतौर फैन फिल्म युवराज के सेट पर हुई थी.

ये भी पढ़ें

साल 2010 में जरीन खान की किस्मत चमकी और उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला. जरीन ने फिल्म वीर से बतौर लीड हीरोइन इंडस्ट्री में कदम रखा था. जरीन की सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इतना ही नहीं फिल्म वीर के बाद उन्हें सलमान की फिल्म रेडी में भी कैमियो करते हुए देखा गया था. हालांकि लंबे वक्त से जरीन भी बड़े पर्दे से दूर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क