आपके साथ भी हो सकता है ऐसा! डिलीवरी एजेंट का ये वीडियो देख भड़क गए लोग | Delivery…


डिलीवरी एजेंट की करतूत देख भड़के लोग (फोटो: Twitter/@InternetH0F)
आजकल कोई भी सामान ऑनलाइन मंगाना फैशन के साथ-साथ लोगों की जरूरत भी बन गया है. वो भी एक समय था जब लोग कोई सामान खरीदने मार्केट जाते थे, फिर दुकानदार से डिस्काउंट के लिए किचकिच होती थी, पर ऑनलाइन में ये सब झंझट नहीं है. आपको ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स पर एक से बढ़कर एक सामान बिना मांगे अच्छे खासे डिस्काउंट पर मिल जाते हैं. हालांकि इस ऑनलाइन के चक्कर में कई बार लोग ठगे भी जाते हैं. कभी पैकिंग करने वाले धोखा कर देते हैं तो कभी डिलीवरी करने वाले एजेंट ही लोगों को चूना लगा देते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी हैरान करने वाला है.
दरअसल, इस वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ-कुछ डिलीवरी एजेंट कैसे लोगों के घर पार्सल की डिलीवरी करने आते हैं और फिर उन्हें ही लूटकर भाग निकलते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डिलीवरी एजेंट आता है और घर के दरवाजे पर पार्सल फेंक देता है और उसके बाद उसकी तस्वीर खींच लेता है. फिर वह पार्सल को दोबारा उठाता है और उसे लेकर आराम से वहां से खिसक लेता है. उसने तस्वीर को ये दिखाने के लिए खींच ली थी कि उसने पार्सल डिलीवर कर दिया है और उसके पास इसका सबूत भी होता, पर लोगों को क्या पता कि उस पार्सल को तो वो वापस अपने साथ ही लेकर चला गया था.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
this makes me so mad pic.twitter.com/7Vw41I1nVr
— internet hall of fame (@InternetH0F) February 29, 2024
वो तो गनीमत रहती है कि घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, तो डिलीवरी एजेंट की सारी करतूत उसमें रिकॉर्ड हो गई. हालांकि यह घटना कहां की है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, पर सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल जरूर हो रहा है. ट्विटर पर इसे @InternetH0F नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 18 मिलियन यानी 1.8 करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि 55 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘सिक्योरिटी कैमरे अब सच में जरूरी हो गए हैं’, तो कोई कह रहा है कि ‘उम्मीद है कि ग्राहक ने इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों को काम पर रखने के लिए कंपनी पर मुकदमा दायर किया होगा’.