इस कंपनी ने दिवाली गिफ्ट से कर्मचारियों को किया खुश, 20G का सिक्का, कॉफी मशीन और भी…

0
इस कंपनी ने दिवाली गिफ्ट से कर्मचारियों को किया खुश, 20G का सिक्का, कॉफी मशीन और भी…
इस कंपनी ने दिवाली गिफ्ट से कर्मचारियों को किया खुश, 20G का सिक्का, कॉफी मशीन और भी बहुत कुछ...वीडियो देख लोग जल गए

कंपनी ने बांटा तगड़ा गिफ्टImage Credit source: Social Media

दिवाली बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है और ज्यादातर ऑफिसों में अब त्योहार का माहौल पूरी तरह छा गया है. हर जगह दिवाली पार्टी की तैयारियां चल रही हैं और साथ ही कर्मचारियों को गिफ्ट देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. जहां कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को केवल मिठाई के डिब्बे तक सीमित रख रही हैं, वहीं कई ऑफिस ऐसे भी हैं जो अपने एम्प्लॉयीज को खास और महंगे गिफ्ट देकर खुश कर रहे हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें लोग अपने ऑफिस से मिले दिवाली गिफ्ट्स को दिखाते नजर आ रहे हैं. कुछ कंपनियां तो अपने कर्मचारियों को इतने शानदार गिफ्ट दे रही है कि दूसरे कर्मचारी जल रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि काश हमारी कंपनी भी ऐसा कुछ देती!

क्या दिया आखिर कंपनी ने?

हाल ही में एक कंपनी का वीडियो खूब चर्चा में रहा, जिसने अपने कर्मचारियों को दिवाली पर वीआईपी ब्रांड के ट्रॉली बैग गिफ्ट किए. इसके साथ ही हर कर्मचारी को एक स्नैक बॉक्स और एक सुंदर दीया भी मिला. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद कई लोगों ने मजाक में लिखा कि अब तो अगली नौकरी ऐसी कंपनी में ही करनी चाहिए जहां दिवाली पर इतना बढ़िया गिफ्ट मिले. लेकिन यह ट्रेंड यहीं नहीं रुका. अभी उस कंपनी की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि एक और कंपनी के दिवाली गिफ्ट्स ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. इस बार मामला और भी शानदार था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया कि इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को जो गिफ्ट हैम्पर दिए, वो किसी लग्जरी पैक से कम नहीं थे.

बताया जा रहा है कि यह एक सैनिटरीवेयर कंपनी है, जिसके दिवाली गिफ्ट्स को लेकर इंटरनेट पर खूब बातें हो रही हैं. कर्मचारियों द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हर हैम्पर में लगभग 20 ग्राम की प्योर सिल्वर बार, एक एयर फ्रायर, कॉफी मशीन, प्रीमियम कॉफी, तांबे का दीया, टी कैंडल्स, मिठाइयां और स्किन केयर प्रोडक्ट्स शामिल थे. ये गिफ्ट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए और कई लोगों ने मजाक में कहा कि अब कंपनियों में दिवाली गिफ्ट वॉर शुरू हो गया है.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @komal_verma._ने शेयर किया है, जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी मजेदार हैं. कोई कह रहा है कि अब तो उन्हें कोने में जाकर रोना पड़ेगा क्योंकि उनके ऑफिस से ऐसा कुछ नहीं मिला. वहीं एक यूजर ने लिखा कि लगता है इस बार कंपनियों के बीच दिवाली गिफ्ट की रेस चल रही है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि उन्हें कॉफी मशीन और चांदी मिली? वाह! बताओ, इस कंपनी में नौकरी कैसे मिले? वहीं किसी ने मजाक में लिखा कि हमें तो मिठाई का डिब्बा भी नहीं मिला और इनके गिफ्ट्स तो खत्म ही नहीं हो रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…| बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…