अपने बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया ये खूंखार बंदर, वीडियो देख हो जाएंगे…

0
अपने बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया ये खूंखार बंदर, वीडियो देख हो जाएंगे…
अपने बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया ये खूंखार बंदर, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ा बंदर (फोटो: Twitter/@TheBrutalNature)

इस धरती पर माता-पिता को भगवान का रूप माना जाता है और खासकर मां को तो साक्षात देवी ही माना जाता है, क्योंकि एक मां अपने बच्चों के लिए जो कर सकती है, वो दुनिया में और कोई नहीं कर सकता. वो मां ही होती है, जो अपने बच्चों के लिए अपनी जान तक खतरे में डाल देती है. ऐसा सिर्फ इंसानों में ही नहीं होता बल्कि जानवरों में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. फिलहाल इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो ‘पानी के दैत्य’ कहे जाने वाले मगरमच्छ और एक खूंखार बंदर से जुड़ा हुआ है, जो आपको हैरान भी करेगा और आंखों में आंसू भी ला देगा.

दरअसल, मगरमच्छ ने बंदर के बच्चे को अपना शिकार बना लिया था और वो अपने मुंह में दबाए उसे लेकर पानी के बाहर जा रहा था कि तभी मादा बंदर ने उसपर हमला बोल दिया और अपने बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ा लिया, लेकिन अफसोस कि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मगरमच्छ उसके नन्हे से बच्चे को मार चुका था.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ कैसे बंदर के बच्चे को मुंह में दबाए पानी से बाहर निकलता ही है कि खूंखार बंदर, जिसे बबून कहा जाता है, उसपर अटैक कर देता है और मगरमच्छ को वहां से भगा देता है, फिर अपने बच्चे को गोद में उठा लेता है. इस दौरान वह उसे प्यार करने की कोशिश करता है, लेकिन दुर्भाग्यवश उस बच्चे की मौत हो चुकी थी.

इस इमोशनल कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @TheBrutalNature नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 36 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 54 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘बबून ने अपने बच्चे को बचा तो लिया, लेकिन अफसोस कि वह मर चुका था’, तो कोई कह रहा है कि ‘शायद उसे सीपीआर देते तो वह बच जाता’, तो कुछ यूजर्स ये नजारा देख कर इमोशनल भी हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली बार सराय काले खां पहुंची नमो भारत, न्यू अशोक नगर से हुआ ट्रॉयल रन – भारत संपर्क| पूर्व मंत्री और कभी नीतीश के करीबी रहे पटेल ने फिर बदला पाला, PK की जन…| जिम जाए बिना लटकता पेट होगा अंदर, रोज कुछ मिनट करें ये आसान से योगासन| इस जीव की एक थाप से ही कांप जाती है धरती, पार्टनर को पटाने के लिए लाता है ‘भूकंप’!| सफल नगर बंद, महामाया मंदिर ट्रस्ट को भंग करने की मांग,…- भारत संपर्क