साइको है ये लड़की! बॉयफ्रेंड की बेवफाई का मॉडल ने ऐसे लगाया पता, जानकर हैरान रह…


बॉयफ्रेंड की चीटिंग को पकड़ने के लिए महिला ने अपनाई ये ट्रिक Image Credit source: pixabay
सही मायने में अगर देखा जाए तो प्यार का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है, ऐसे में अपने पार्टनर को धोखा देना किसी जुर्म से कम नहीं है. अगर इस रिश्ते में किसी ने किसी को किसी तरह से धोखा दिया तो रिश्ता बिल्कुल खत्म होने की कगार पर आ जाता है, वैसे क्या हो अगर पार्टनर पहले से ही आपको धोखा दे रहा हो? उसका पता आप कैसे लगाएंगे. अगर आप भी इस परेशानी का हल ढूंढ़ रहे हैं तो आप इन दिनों चर्चा में आई महिला किस्सा समझ ले, जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है.
अंग्रेजी वेबसाइट द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेरिका के ओशन स्प्रिंग्स की रहने वाली Alley Marie पेशे से एक मॉडल है और टिक-टॉक पर काफी ज्यादा फेमस है. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और पोस्ट कर बताया कि बीते कुछ वक्त से उन्हें अपने बॉयफ्रेंड पर काफी ज्यादा शक होने था कि वो उसको चीट कर रहा है और उसकी वफादारी किसी दूसरी औरत के साथ है. अब इस बात सबूत ढूंढ़ने के लिए महिला ने कुछ ऐसा किया कि लोग उन्हें पागल समझने लगे.
कैसे लगाया पता?
महिला ने अपने पोस्ट ने बताया कि एक दिन वो अचानक अपने बॉयफ्रेंड को बताए उसके घर पहुंच गई. घर जाने से पहले उसने बॉयफ्रेंड की गाड़ी के इंजन को हाथों से छूकर देखा कि कहीं वो गर्म तो नहीं है और वहीं हुआ जिसका डर था. दरअसल उसका बॉयफ्रेंड कहीं से लौटा था और जब उसने इसके बारे में बॉयफ्रेंड से पूछा तो उसने कहा था कि वो घर पर ही है. बस फिर क्या था उसका भंडा पूरी तरीके से फोड़कर उसे एक्सपोज कर दिया.
महिला का ये पोस्ट इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया. लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, ‘ वो अकेला ऐसा नहीं है जो इस तरह की हरकत करती है…मैं अपने पति की चोरी पकड़ने के लिए ऐसा करती हूं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ दोस्त की दादी मां, हमेशा कार के टायर के ऊपर एक सिक्का रख देती थी. जिससे ये पता लग पाए कि कार अपनी जगह से हिली थी या नहीं’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.