बकाया बिल वसूलने का ये है अनोखा तरीका, वीडियो देख लोग वाह! क्या स्टाइल है | Poetic…

0
बकाया बिल वसूलने का ये है अनोखा तरीका, वीडियो देख लोग वाह! क्या स्टाइल है | Poetic…
बकाया बिल वसूलने का ये है अनोखा तरीका, वीडियो देख लोग- वाह! क्या स्टाइल है

बिजली का बिल वायरल वीडियो

कहा जाता है कि अगर किसी भी काम के लिए आप सामने वाले से रिक्वेस्ट करे तो वो काम जरूर पूरा हो जाता है. ये एक जमा-जमाया तरीका है और इसे हर कोई मानता है और अब तो इस तरीके को राज्य की सरकार भी मान रही है और लोगों से बिल भरने की रिक्वेस्ट कर रही है. हालांकि जिस तरीका से सरकार बिल भरवा रही है, वो काफी ज्यादा अनूठा है और लोग उसे पसंद कर रहे हैं.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आज भी कई क्षेत्रों में लोग इस हाल में जी रहे हैं कि वो साल साल भर बिजली का बिल जमा नहीं करते. अब इन लोगों से बिल वसुलने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय अपनाती है. ऐसा ही एक उपाय इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें शायराना अंदाज में उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के लिए चेतावनी दी जा रही है. जिसे सुन आपको काफी ज्यादा मजा आएगा.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कॉर्पियो के अंदर एक आदमी बैठकर लोगों को बिल भरने के लिए प्रेरित करता है. खासकर अनाउंसर के बोलने का अंदाज और शायरी पुराने दिनों में खींच ले जाती है. वो कहता है कि ऊपर वाले की मर्ज़ी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता, बिजली की बकाया बिल जमा कराने का इससे अच्छा मौक़ा मिल नहीं सकता… नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता, जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता…इंसान इस दुनिया में अकेला आया है अकेला जाएगा, जो बिजली का बिल जमा नहीं करेगा उसके घर में अंधेरा हो जाएगा….

इसके बाद कलाकार दूसरी शायरी बोलता है पैसा फर्क डाल देता है हर रिश्तों में, अब घरेलू बिल जमा कीजिए किश्तों में… एक बात बिल्कुल साफ है सरकार की तरफ से ब्याज़ माफ़ है. ब्याज़ का पैसा नहीं लगेगा. आफ कहेंगे क्यों नहीं लगेगा? तो भई नहीं लगेगा ईमानदारी से. हर इंसान के पास कोई न कोई मजबूरी है लेकिन बत्ती जलायी है तो फिर बिल देना भी ज़रूरी है… इस क्लिप को एक्स पर @manojpehul नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क