ये मेरा काम नहीं… मोहम्मद शमी ने अजीत अगरकर को सरेआम घेरा, टीम सेलेक्शन प… – भारत संपर्क

0
ये मेरा काम नहीं… मोहम्मद शमी ने अजीत अगरकर को सरेआम घेरा, टीम सेलेक्शन प… – भारत संपर्क

शमी ने अजीत अगरकर पर साधा निशाना. (फोटो- PTI)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर पर संकेट के बादल मंडरा रहे हैं. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. जिसके पीछे की वजह उनकी फिटनेस माना जा रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान करने के बाद कहा था कि उनके पास शमी की फिटनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अब इस मुद्दे पर शमी ने बड़ा बयान दिया है.
शमी ने अजीत अगरकर पर साधा निशाना
मोहम्मद शमी उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच से पहले ईडन गार्डन्स में बंगाल के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए. उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है. इस दौरान उन्हें टीम में जगह ना मिलने पर बड़ा बयान दिया. शमी ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. अगर फिटनेस का मसला है तो मुझे बंगाल के लिए नहीं खेलना चाहिए. मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025, IPL 2025, दलीप ट्रॉफी खेली है और मैं अच्छे टच में हूं.’

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किए जाने और फिटनेस अपडेट पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे इस पर बोलने और विवाद पैदा करने की जरूरत नहीं है. अगर मैं चार दिवसीय खेल सकता हूं, तो मैं 50 ओवर का क्रिकेट भी खेल सकता हूं. बात फिटनेस के अपडेट की है तो ये उन्हें मांगना होगा, अपडेट देना या अपडेट मांगना मेरी जिम्मेदारी नहीं है. मेरा काम एनसीए (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) जाना, तैयारी करना और मैच खेलना है. वो उनकी बात है, उन्हें कौन अपडेट देता है, किसने नहीं दिया.’

VIDEO | Fit-again Mohammed Shami on Tuesday took a veiled dig at the national selectors after being ignored for the upcoming white-ball series in Australia, asserting that there should be no questions about his fitness as he is ready to play a full Ranji Trophy season for Bengal. pic.twitter.com/MZDGzOLdsG
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2025

शमी को चोटों ने किया परेशान
मोहम्मद शमी को पिछले कुछ समय में चोट और फिटनेस के चलते क्रिकेट के दूर रहना पड़ा है. वह 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, वह इस साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था. लेकिन वह अब टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. लेकिन वह खुद को फिट भी बता रहे हैं, जो अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़ा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …| कैश, सोना और चांदी… इंदौर में रिटायर्ड अफसर के ठिकानों पर रेड, मिली 18.50… – भारत संपर्क| दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर! बताइए क्या आपको इसमें कोई हेयर क्लिप दिखी?| सचिव व पूर्व सरपंच के खिलाफ जांच पूरी, करीब 16.50 लाख की…- भारत संपर्क| कोरबा में चल रहे भू विस्थापितों के आंदोलन को छत्तीसगढ़ बचाव…- भारत संपर्क