FasTag से KYC लिंक है या नहीं? पता लगाने का ये है सबसे आसान तरीका | How to Check… – भारत संपर्क

0
FasTag से KYC लिंक है या नहीं? पता लगाने का ये है सबसे आसान तरीका | How to Check… – भारत संपर्क
FasTag से KYC लिंक है या नहीं? पता लगाने का ये है सबसे आसान तरीका

Fastag KYC Status: ऐसे चेक करें स्टेटस

कार से ट्रेवल करते हैं तो आप लोगों के लिए NHAI का एक जरूरी मैसेज है, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बात को साफ कर दिया है कि एक वाहन के लिए एक फास्टैग ही काम करेगा. यही वजह है कि अब आप लोगों को Fastag में भी KYC को अपडेट करवाना होगा. RBI गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर आपने 31 जनवरी 2024 तक फास्टैग में केवाईसी को अपडेट नहीं किया तो आपका फास्टैग ब्लॉक हो जाएगा. अब यहां सवाल यह उठता है कि आखिर किस तरह से चेक करें कि FasTag KYC अपडेट है या नहीं?

भले ही आपके फास्टैग में अमाउंट पड़ा हो, लेकिन अगर आपने केवाईसी को पूरा नहीं किया तो आप 1 फरवरी 2024 से फास्टैग को यूज नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपका फास्टैग डी-एक्टिवेट हो जाएगा.

अगर आपको भी इस बात की जानकारी नहीं है कि आपकी कार में लगे फास्टैग से KYC लिंक है या नहीं तो इस बात का पता लगाने का एक बहुत ही आसान तरीका है. इस काम के लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ये भी पढ़ें

Fastag Kyc Status

फास्टैग से केवाईसी लिंक है या नहीं, इन सिंपल स्टेप्स से लगाएं पता (फोटो क्रेडिट- fastag.ihmcl.com)

FasTag KYC Status: ऐसे लगाएं पता

  • सबसे पहले आपको पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको उस नंबर से लॉग-इन करना होगा जो आपके फास्टैग से लिंक है. वेबसाइट पर ऊपर की तरफ Login ऑप्शन पर टैप करना है. लॉग-इन पर टैप करने के बाद आपको फोन नंबर डालना होगा, नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आने के बाद मोबाइल नंबर के नीचे ओटीपी डालें और फिर कैप्चा डालकर लॉग-इन करें.
  • कैप्चा डालने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा, लेफ्ट साइड में आपको माय प्रोफाइल ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर टैप करें.
  • माय प्रोफाइल ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको KYC ऑप्शन मिल जाएगा, यहां आपको पता चल जाएगा कि केवाईसी का स्टेटस क्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क