हद है! शख्स ने नाक में घुसा ली माचिस की तीलियां, बनाया अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड | Man…

0
हद है! शख्स ने नाक में घुसा ली माचिस की तीलियां, बनाया अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड | Man…
हद है! शख्स ने नाक में घुसा ली माचिस की तीलियां, बनाया अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड

शख्स ने बनाया अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड (फोटो: Twitter/@GWR)

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना तो चाहते हैं, पर ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, क्योंकि कोई भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में जितनी मेहनत लगती है, उतनी मेहनत करने से अक्सर लोग कतराते हैं. हालांकि जो लोग रिकॉर्ड बना देते हैं, उनसे अन्य लोगों को प्रेरणा भी मिलती है, पर कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं, जिनके बारे में जानकर ही माथा पीट लेने का मन करता है, उसे तोड़ना तो दूर की बात है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड डेनमार्क के रहने वाले एक शख्स ने बनाया है, जिसने सभी लोगों को हैरान-परेशान करके रख दिया है.

दरअसल, इस शख्स ने अपनी नाक में एकसाथ 68 माचिस की तीलियां डालकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, शख्स का नाम पीटर वॉन टैंगेन बुस्कोव है. पीटर ने न सिर्फ ये विश्व रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि वह यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति भी हैं यानी कहने का मतलब ये है कि पीटर से पहले आजतक किसी ने भी इस तरह का कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बनाया था. वैसे नियमों के मुताबिक रिकॉर्ड बनाने के लिए किसी इंसान को अपनी नाक के अंदर कम से कम 45 माचिस की तीलियां भरनी जरूरी होती हैं और पीटर ने अपनी नाम में 68 माचिस की तीलियां डाल लीं.

ये भी पढ़ें

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, पीटर कई ‘मजेदार रिकॉर्ड्स’ बनाने पर विचार-विमर्श कर रहे थे, जिन्हें वो पूरा कर सकते थे और अंत में उनके दिमाग में यही आया कि क्यों न नाक में माचिस की तीलियां डाली जाएं. हालांकि पीटर यह भी दावा करते हैं कि उन्होंने पहले कभी भी अपनी नाक में कोई चीज डालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था, यहां तक कि बचपन में भी उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था, पर अब वो खुश हैं कि वह अपना खुद का एक विश्व रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं.

पीटर कहते हैं, ‘मैं हमेशा जीवन के दिलचस्प और अनोखे पहलुओं को देखने की कोशिश करता हूं’. उन्होंने ये भी दावा किया कि नाक में माचिस की इतनी सारी तीलियां डालने के बाद भी उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. वह कहते हैं कि उनकी नाक काफी बड़ी है और त्वचा काफी लचीली है और इसी से उन्हें ये रिकॉर्ड बनाने में मदद मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताबड़तोड़ हुई थी कमाई! मनोज कुमार की इन 10 फिल्मों पर बरसा था पैसा ही पैसा – भारत संपर्क| Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क