बेबी की है ये पहली दिवाली? पॉल्यूशन से शोर तक… दिक्कतों से उसे ऐसे बचाएं

0
बेबी की है ये पहली दिवाली? पॉल्यूशन से शोर तक… दिक्कतों से उसे ऐसे बचाएं
बेबी की है ये पहली दिवाली? पॉल्यूशन से शोर तक... दिक्कतों से उसे ऐसे बचाएं

दिवाली के लिए सेफ्टी टिप्स
Image Credit source: Getty Images

दिवाली का त्योहार रोशनी और खुशियों से भरा होता है. देशभर में इस पर्व का जश्न देखने को मिलता है. हर तरफ दिवाली की रौनक देखने को मिलती है. दिवाली और भी खास तू बन जाती है जब घर में नन्हा मेहमान होता है. बेबी की पहली दिवाली हर पेरेंट्स के लिए बेहद स्पेशल होती है. लेकिन दिवाली में बच्चे की देखरेख बड़ा चैलेंज बन जाता है. क्योंकि दिवाली इतने पटाखे जलाए जाते हैं कि हर तरफ इनका शोर रहता है. साथ ही धुएं की वजह से हवा में पॉल्युशन भी बढ़ जाता है, जिससे बच्चे को परेशानी हो सकती है.

बेबी की त्वचा, कान और लंग्स काफी सेंसिटिव होते हैं. ऐसे में बच्चे की हेल्थ पर इन सबका असर पड़ सकता है. ऐसे में पेरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि, बच्चे को दिवाली की खुशी में शामिल करने के साथ ही शोर-शराबे और पॉल्यूशन से भी बचाएं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने बच्चे की सेहत का ख्याल रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लखनऊ तक. अलग-अलग शहरों की सबसे पॉपुलर दिवाली मार्केट

1. कमरे को सुरक्षित बनाएं

दिवाली के मौके पर शोर-शराबा खूब होता है. ऐसे में आप बच्चे को घर के अंदर कमरे में ही रखें. कमरे की खिड़की और दरवाजे बंद रखें. ताकि शोर और पटाखे का धुआं अंदर न आ सके. आप चाहें तो दिवाली से पहले ही घर में एयर-प्यूरीफायर या फिर हवा को शुद्ध करने वाले पौधे भी लगा सकते हैं.

2. पटाखों से दूरी बनाएं

दिवाली के सेलिब्रेशन में बच्चे को शामिल करें लेकिन पटाखों और फुलझड़ी से दूर रखें. पटाखे का धुआं बच्चे के नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही पटाखे का शोर बच्चे के कान पर असर डाल सकता है, जिससे बच्चा डर भी सकता है.

Baby First Diwali

3. ईयर प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें

आप बच्चे के शोर शराबे से बचाने के लिए बेबी सेफ ईयर मफ्स या सॉफ्ट कॉटन बॉल्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा कोशिश करें कि बच्चे को सोने का समय पटाखों के पीक टाइम से अलग रखा जाए

4. सजावट का भी रखें ध्यान

दिवाली में घर को काफी अच्छे से सजाया जाता है. लेकिन अगर आपके घर में छोटा बेबी है तो सजावट के लिए धूपबत्ती, अगरबत्ती या केमिकल वाली मोमबत्तियों को न जलाएं. ये बच्चे के लिए सेफ नहीं है. इसकी जगह लाइट्स और फूलों की सजावट करें.

5. भीड़ से बचाकर रखें

दिवाली के मौके पर घर में कई गेस्ट भी आते हैं और ऐसे में हर कोई छोटे बच्चे के साथ खेलना चाहते हैं. लेकिन आप कोशिश करें के बच्चे को भीड़भाड़ से बचाएं. क्योंकि शोरगुल से बच्चा परेशान हो सकता है और चिड़चिड़ा भी.

ये भी पढ़ें: Diwali Party Tips: अंताक्षरी से थीम ड्रेस कोड तकदिवाली पार्टी एंजॉय करने के 7 यूनिक आइडियाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…| बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…