रजनीकांत रवि तेजा जैसे सुपरस्टार की फिल्म से आगे निकली ये साउथ मूवी, 3 दिन में… – भारत संपर्क

0
रजनीकांत रवि तेजा जैसे सुपरस्टार की फिल्म से आगे निकली ये साउथ मूवी, 3 दिन में… – भारत संपर्क
रजनीकांत-रवि तेजा जैसे सुपरस्टार की फिल्म से आगे निकली ये साउथ मूवी, 3 दिन में ही वसूल लिया बजट

साउथ की हालिया रिलीज फिल्मों का लुक

Rajinikanth Film Lal Salaam Box Office Collection: साल 2023 फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा. इस साल कई सारी बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों ने ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट किया और फैंस ने उन्हें काफी पसंद भी किया. इसमें शाहरुख खान की जवान और पठान जैसी फिल्में शामिल रहीं. सनी देओल की गदर 2, प्रभास की सालार, रजनीकांत की जेलर और रणबीर कपूर की एनिमल जैसी फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की. लेकिन साल 2023 के मुकाबले साल 2024 में कोई शोर-गुल नजर नहीं आ रहा है. मामला एकदम ठंडा पड़ा है. बीती 9 फरवरी को 3 साउथ की फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से दो बड़े स्टार की फिल्में थीं. लेकिन ताज्जुब की बात तो ये है कि इन दो बड़े स्टार की फिल्मों को एक बेहद कम बजट में बनी फिल्म पीछे छोड़ती नजर आ रही है.

लाल सलाम का हाल कैसा?

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म लाल सलाम बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. इस फिल्म में रजनीकांत का एक्सटेंडेड कैमियो है. वे भी अपनी बेटी की फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म की कमाई के 3 दिन के आंकड़े आ गए हैं और ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. फिल्म 3 दिनों में 10 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सकी है. फिल्म ने 3 दिनों में 9.70 करोड़ कमा लिए हैं.

Ravi Rajinikanth

रवि तेजा, रजनीकांत

ईगल ने रजनीकांत की फिल्म को दी मात

ईगल फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रवि तेजा नजर आ रहे हैं. फिल्म पहले जनवरी के महीने में रिलीज हो रही थी लेकिन इसे बाद में फरवरी में रिलीज करने का निर्णय लिया गया. इसका फिल्म को फायदा भी मिल रहा है. फिल्म रजनीकांत के लाल सलाम पर भारी पड़ती नजर आ रही है. फिल्म ने वीकेंड में अच्छी कमाई की है. इसका तीन दिनों का कुल कलेक्शन 15.90 करोड़ हो गया है. इस लिहाज से देखा जाए तो रवि की फिल्म, रजनीकांत की फिल्म से आगे निकलती नजर आ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ये फिल्में क्या भौकाल काटती हैं.

ये भी पढ़ें

बाजी मार ले गई छोटे बजट की ये फिल्म

वहीं एक और साउथ फिल्म बिना ज्यादा जोर-शोर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का नाम प्रेमालु है. फिल्म में मीनाक्षी रविंद्रन, अल्ताफ सलीम और अखिला भार्गवन अहम रोल में हैं. फिल्म में कोई बड़ी कास्ट नहीं है और ये फिल्म छोटे बजट की है. साथ ही इस फिल्म को लेकर ज्यादा प्रमोशन भी देखने को नहीं मिला है. ऐसे में फिल्म के कलेक्शन को काफी शानदार कहा जा सकता है. फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही अपना बजट निकाल लिया है. फिल्म ने तीन दिनों में 5.50 करोड़ कमा लिए हैं. जबकी इसका बजट करीब 3 करोड़ का माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क