कलर फोटो से वेब कास्टिंग तक… बिहार चुनाव में इस बार दिखेगा नया रंग, ECI…

0
कलर फोटो से वेब कास्टिंग तक… बिहार चुनाव में इस बार दिखेगा नया रंग, ECI…
कलर फोटो से वेब कास्टिंग तक... बिहार चुनाव में इस बार दिखेगा नया रंग, ECI ने उठाया बड़ा कदम

बिहार चुनाव में इस बार दिखेगा नया रंग

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज यानी रविवार को चुनाव आयोग ने पटना में प्रेस वार्ता की. चुनाव आयोग के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन था. ECI ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक भी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि 22 नवंबर 2025 से पहले बिहार चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों ने छठ पूजा के तुरंत बाद चुनाव कराने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि तमाम राजनीतिक दलों ने एक से दो चरणों में चुनाव की मांग की. इस दौरान ECI ने SIR की तारीफ की. उन्होंने कहा कि
SIR 24 जून को शुरू किया गया और समय सीमा तक पूरा हो गया. बिहार में एसआईआर पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है.

चुनाव में दिखेंगे कई बदलाव

चुनाव आयोग ने कहा कि SIR पूरे देश में लागू होगा. जिसका नाम छूट गया है, वह आपत्ति दर्ज कराएं. चुनाव आयोग ने कहा कि 90, 217 बीएलओ ने शानदार काम किया. बिहार का चुनाव देश को नई राह दिखाएगा. इसके अलावा उन्होंने इस बार के चुनाव में होने वाले बदलाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि जो नई पहल की शुरुआत हुई है, वो इस बार बिहार चुनाव में दिखेगा.

क्या है ECI की नई पहल?

  • एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे.
  • अब 100 फीसदी वेब कास्टिंग की जाएगी.
  • सभी बूथों पर चुनाव प्रक्रिया लाइव दिखाई जाएगी.
  • इस बार VVPAT में कलर फोटो दिखेगी.
  • पोलिंग बूथ के बाहर फोन जमा कराने की व्यवस्था होगी.
  • वोटर लिस्ट में हर जानकारी स्पष्ट होगी.

22 नवंबर को खत्म हो रहा कार्यकाल

दरअसल, बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले बिहार में चुनाव खत्म हो जाएगा. जैसा कि ECI ने कहा है. फिलहाल, चुनाव के तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. मगर अगले कुछ दिनों तारीखों की घोषणा हो जाएगी.

ECI ने जारी की थी नई गाइडलाइन

पिछले महीने चुनाव आयोग ने ईवीएम (EVM) बैलट पेपर के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी. चुनाव आयोग ने तभी कहा था कि नए दिशानिर्देश की शुरुआत बिहार चुनाव से होगी. ईवीएम में पहली बार उम्मीदवारों की रंगीन फोटो दिखाई देगी.

सीरियल नंबर भी अब ज्यादा स्पष्ट होगा. ECI ने कहा था कि यह पहल चुनाव प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने और मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए किया गया है. ECI ने चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49बी के तहत मौजूदा दिशानिर्देशों में संशोधन किया था.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPSC CDS 2 Results 2025: यूपीएससी जल्द घोषित करेगा सीडीएस 2 परीक्षा का रिजल्ट,…| डिप्टी सीएमअरूण साव का दौरा कार्यक्रम, 6 अक्टूबर को रहेंगे रायगढ़ प्रवास पर – भारत संपर्क न्यूज़ …| गार्ड से धक्का-मुक्की, महिला वार्ड में जबरन घुसे दो शख्स… मुस्लिम महिला क… – भारत संपर्क| कलर फोटो से वेब कास्टिंग तक… बिहार चुनाव में इस बार दिखेगा नया रंग, ECI…| Idly Kadai BO: कांतारा चैप्टर 1-ओजी की जंग के बीच फहफिल लूट ले गई धनुष की फिल्म,… – भारत संपर्क