इस वर्ष भी 5 अगस्त को बिलासपुर में निकाली जाएगी भव्य कांवड़…- भारत संपर्क

0
इस वर्ष भी 5 अगस्त को बिलासपुर में निकाली जाएगी भव्य कांवड़…- भारत संपर्क

जो शिव भक्त किसी भी कारण से इस वर्ष पवित्र तीर्थ स्थलों में जाकर शिव आराधना नहीं कर पा रहे हैं या फिर कांवड़ यात्रा करने में असमर्थ है उनके लिए खुशखबरी है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर में विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। सावन महीने में पवित्र ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक के लिए कावड़ लेकर कांवरिये पहुंचते हैं, लेकिन जिन्हें यह सौभाग्य नहीं मिल पाता, उनके लिए बिलासपुर में ही भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को महा बैठक आयोजित की गई। जय वंदे मातरम संगठन एवं समस्त हिंदू समाज द्वारा आयोजित इस कावड़ यात्रा का आयोजन आगामी 5 अगस्त को किया जाएगा। जहां सुबह 8:00 बजे छठ घाट से इसकी शुरुआत होगी। पवित्र अरपा नदी का जल लेकर कांवरिये तोरवा गुरु नानक चौक से गांधी चौक, सदर बाजार, सरकंडा रामसेतु से चलते हुए सरकंडा स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे, जहां इस पवित्र जल से भोले भंडारी का जलाभिषेक किया जाएगा, तो वही इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा भोग भंडारे का भी आयोजन होगा।

जगह-जगह कांवरियों के स्वागत की भी तैयारी की गई है। बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा हुई , साथ ही सभी शिव भक्तों से आग्रह किया गया कि वे भगवा वस्त्र में कावड़ यात्रा में सम्मिलित हो। चाहे 5 अगस्त को बारिश हो या फिर जैसी भी परिस्थिति हो, इस यात्रा में सम्मिलित होकर सनातन को मजबूत करने का आह्वान किया गया है। बैठक में शामिल हिंदू समाज के जागृत लोगों ने इस दौरान विभिन्न सुझाव दिए। विगत वर्ष के अनुभव का लाभ लेकर कई सुधार पर भी यहां चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…| दिल्ली में दो दिन बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट… पंजाब सहित 10 र… – भारत संपर्क| NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा! आपस में भिड़े पूर्व विधायक और संजीव…| रायगढ़ में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट्स को फॉलो करना चाहिए ये स्मार्ट मॉर्निंग रूटीन, रहेंगे दूसरों से आगे