हजारों किसानों को रकम निकालने लंबी दूरी करनी पड़ रही तय,…- भारत संपर्क
हजारों किसानों को रकम निकालने लंबी दूरी करनी पड़ रही तय, एटीएम की सुविधा नहीं, कोरबा शाखा में 11 समितियों के लगभग 12 हजार से अधिक किसानों का खाता
कोरबा। जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा कोरबा के खातेदार लंबे समय से एटीएम की सुविधा शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। इसकी वजह से किसानों को लंबी दूरी तय कर लेन-देन के लिए शाखा पहुंचना पड़ रहा है। चार से पांच घंटे की लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है। इसके बाद भी जरूरत के मुताबिक रुपए नहीं मिल रहे हैं। सहकारी बैंक के कोरबा शाखा में 11 समितियों के लगभग 12 हजार से अधिक किसानों का खाता है, लेकिन इनकी सुविधा के लिए एक एटीएम भी चालू नहीं किया जा सका है। इन खातेदारों को सुविधा उपलब्ध कराने में प्रबंधन पीछे है। इस कारण हो रही अव्यवस्था से खातेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताया जा रहा है कि कोरबा शाखा में लगभग 11 समितियों अंतर्गत करीब 12 हजार से किसानों का खाता है। किसानों की ओर से बेची गई धान की राशि की इसी बैंक शाखा के खाते में आती है। बड़ी संख्या में किसान बैंक पहुंचने पर शाखा के बाहर लंबी कतार लग रही है। किसी कारण से देरी होने पर कई बार रुपए भी नहीं मिल पाती। वहीं कई बार रुपए लेने के लिए छह से सात दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन की ओर से अलग-अलग समितियों के किसानों लेनदेन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। स्थिति यह है कि कई ऐसे किसान हैं जो सहकारी बैंक के कोरबा शाखा में लेनदेन के लिए लगभग 70 से 80 किलोमीटर दूरी से भी किसान पहुचंते हैं। इसमें भी उन्हें रुपए लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। किसानों का कहना है कि एटीएम के शुरू होने से वे मशीन से कभी भी रुपए एटीएम से निकाल सकते हैं। सबसे अधिक परेशानी उन्हें त्योहारी सीजन में होती है।